twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Sushant Singh Rajput की मौत के ढाई साल भी बंद पड़ा है फ्लैट, नहीं मिल रहे किराएदार

    |
    sushant singh rajput

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन को ढाई साल से अधिक बीत चुके हैं लेकिन उनके फैंस अभी भी उनके जाने के गम से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। आए दिन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनके लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाते हैं। लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में किराए पर जिस घर में रहते थे, उस घर के ऑनर को कई समस्या से जूझना पड़ रहा है।

    दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत का जिस फ्लैट में निधन हुआ था, उस फ्लैट के लिए ऑनर किराएदार ढूंढ रहे हैं लेकिन, समस्या ये है कि उस घर में को कोई भी शख्स किराए पर नहीं लेना चाहता है। रियल स्टेट के एक ब्रोकर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही यह भी बताया है कि उस घर का किराया 5 लाख रुपए प्रति महीना है।

    ब्रोकर ने फ्लैट से जुड़ी सारी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर शेयर किया है। यह एक 4 बीएचके फ्लैट सी-फेसिंग फ्लैट है।

    सेलेब्स को नहीं देना घर

    सेलेब्स को नहीं देना घर

    घर के ऑनर अब किसी सेलिब्रिटी को अपना फ्लैट किराये पर नहीं देना चाहते हैं फिर चाहे वो कितना ही बड़ा सेलिब्रिटी ना हो। ज्यादातर फ्लैट ढूंढने वालों को बता दिया जाता है कि इसी फ्लैट में एक्टर का निधन हुआ था जिसके बाद ज्यादातर लोग उसे लेने से इनकार कर देते हैं। वहीं, घर के ऑनर फ्लैट को बाजार रेट से कम किराए पर नहीं देना चाहते हैं।

    सुशांत ने किराये पर लिया था फ्लैट

    सुशांत ने किराये पर लिया था फ्लैट

    सुशांत सिंह राजपूत ने यह फ्लैट 2019 में किराए पर लिया था। उन्होंने 4.5 लाख रुपए प्रति महीने देकर इस फ्लैट में रहते थे। इस फ्लैट में उनके साथ रुममेट्स भी रहते थे। कई रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी उनके साथ रहती थीं।

    2020 में हुआ निधन

    2020 में हुआ निधन

    सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला बताया गया था लेकिन, बाद में इस केस को सीबीआई के हवाले कर दिया गया था।

    की कई शानदार फिल्में

    की कई शानदार फिल्में

    सुशांत सिंह राजपूत ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के बाद टीवी से की थी। एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मानव के किरदार से उन्हें घर-घर पहचान मिली थी। इसके बाद 'काई पो छे' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ', 'छिछोरे' समेत कई शानदार फिल्मों में काम किया।

    English summary
    After two and half years of Sushant Singh Rajput death no tenants for his rented flat, Know the detail.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X