twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रभास की 'राधे श्याम' पर कोरोना का खतरा , OTT रिलीज पर मिला 350 करोड़ का तगड़ा प्रस्ताव !

    |

    शाहिद कपूर की जर्सी और निर्देशक राजामौली की आरआरआर फिल्म पोस्टपोन हो गईं। इसकी सबसे बड़ी वजह देश में कोरोना के कहर का बढ़ना रहा है। ओमीक्रान के साथ कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। खासतौर पर बड़े शहर जैसे दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में कोरोना के केस में नए साल की शुरुआत के साथ नए मामले सामने आा रहे हैं।

    ऐसे में सवाल उठा कि क्या जूनियर एनटीआर और रामचरण की RRR के बाद प्रभास की राधेश्याम की 14 जनवरी 2022 को रिलीज की जाएगी? लगातार राधेश्याम की 14 जनवरी की रिलीज को पोस्टपोन करने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में रिपोर्ट सामने आयी है कि प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर राधे श्याम को ओटीटी पर रिलीज के लिए 350 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव मिला है। जो कि किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ी रकम है।

    Radhe shyam

    मीडिया रिपोर्ट अनुसार अमेजन प्राइम वीडियो प्रभास की राधेश्याम को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहती है। अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से राधेश्याम के मेकर्स को 350 करोड़ का प्रस्ताव देने की खबर सामने आयी है।

    राधे श्याम को 350 करोड़ का प्रस्ताव

    राधे श्याम को 350 करोड़ का प्रस्ताव

    अमेजन प्राइम वीडियो से पहले नेटफ्लिक्स भी राधेश्याम को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए 300 करोड़ का प्रस्ताव दे चुकी है। जाहिर सी बात है कि बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास तो ग्लोबल स्टार के तौर पर नई पहचान मिली है। प्रभास का नाम भारत के सबसे अधिक कमाई करने वाले कलाकारों में भी शामिल है।

    राधेश्याम एक पीरियड ड्रामा फिल्म

    राधेश्याम एक पीरियड ड्रामा फिल्म

    राधे श्याम को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। जो कि प्रभास की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल है। राधेश्याम एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। प्रभास इस फिल्म में विक्रमादित्य नाम के एक ज्योतिष की भूमिका निभा रहे हैं। जो कि हाथ देखकर भविष्य की घटनाएं बता देता है।

    थिएटर रिलीज से करोड़ों की कमाई ?

    थिएटर रिलीज से करोड़ों की कमाई ?

    मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम का बजट 350 करोड़ के करीब है। ऐसे में मेकर्स ओटीटी पर इसकी कीमत को 350 करोड़ से अधिक देखते हैं। वहीं सिनेमाघर में राधेश्याम की रिलीज प्रभास को बंपर ओपनिंग दे सकती है। जो कि भारत और विश्व स्तर पर 500 करोड़ के करीब की कमाई कर सकती है।

    कोरोना के कारण राधे श्याम पर बड़ा फैसला जल्द

    कोरोना के कारण राधे श्याम पर बड़ा फैसला जल्द

    साल 2022 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक हैं प्रभास की राधेश्याम। ऐसे में मेकर्स ओटीटी पर राधेश्याम को रिलीज करने का फैसला जल्दबाजी में नहीं ले सकते हैं। कोरोना के मामले कम होने के अनुसार मेकर्स राधेश्याम की रिलीज पर फैसला भविष्य में ले सकते हैं।

    English summary
    Here read After RRR movie prabhas radhe shyam postponed gets 350 crore offer for Ott release?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X