twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR के बाद राजामौली बनायेंगे बाहुबली 3, प्रभास के साथ 400 करोड़ की सबसे बड़ी हाई बजट फिल्म !

    |

    सुपरस्टार प्रभास आदिपुरुष के साथ राधे श्याम फिल्म के साथ फिर से एक बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म राधेश्याम का प्रमोशन कर रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार बनने से लेकर हिंदी सिनेमा के बिग स्टार्स में अपनी गिनती करवाने के लिए प्रभास को बाहुबली का सहारा लेना पड़ा।

    बाहुबली ने प्रभास को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा स्टार बनाया। प्रभास ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं, लेकिन करोड़ों की कमाई को जो स्वाद राजामौली की बाहुबली ने प्रभास को दिया है वो और कोई भी फिल्म नहीं दे पाई है। ऐसे में प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है कि वह जल्द ही बाहुबली 3 की भी तैयारी करने जा रहे हैं।

    Prabhas, Baahubali

    राधे श्याम के प्रमोशन के दौरान प्रभास ने बाहुबली 3 को लेकर इशारा दिया है। प्रभास ने यह भी जानकारी दी है कि वह एक नए प्रोजेक्ट के लिए एस एस राजामौली के साथ काम करने जा रहे हैं। प्रभास ने यह भी कहा है कि राजामौली बाहुबली की फ्रेंचाइजी को बंद करने की तैयारी में नहीं हैं।

    RRR की रिलीज के बाद बाहुबली

    RRR की रिलीज के बाद बाहुबली

    इसके बाद से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि जूनियर एनटीआर, रामचरण की RRR की रिलीज के बाद निर्देशक राजामौली का सारा फोकस केवल बाहुबली के तीसरे भाग पर होगा। इन दिनों राजामौली बाहुबली 3 पर काम कर रहे हैं।

    बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई

    बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई

    कुछ दिन पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने भी सोशल मीडिया के जरिए बाहुबली 3 की तैयारी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। बाहुबली फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की है।

    1800 करोड़ से अधिक की कमाई

    1800 करोड़ से अधिक की कमाई

    साल 2017 में बाहुबली 2 रिलीज हुई। बाहुबली 2 ने हिंदी में 511 करोड़ से अधिक की कमाई की। इस फिल्म ने विश्व स्तर पर 1800 करोड़ से अधिक की कमाई का रिकॉर्ड बनाया। साल 2015 में बाहुबली रिलीज हुई। हिंदी में इस फिल्म ने 120 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। विश्व स्तर पर बाहुबली ने 650 करोड़ से अधिक की कमाई की।

    बाहुबली 3 की तैयारी 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच?

    बाहुबली 3 की तैयारी 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच?

    बता दें कि बाहुबली का बजट 180 करोड़ के करीब का रहा है। वहीं बाहुबली 2 को बनाने के लिए राजामौली ने 250 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं और कमाई इससे पार हुई है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट अनुसार बाहुबली 3 को 350 करोड़ से 400 करोड़ के बजट के साथ राजामौली पर्दे पर पेश कर सकते हैं।

    बाहुबली 3 के लिए लंबा समय

    बाहुबली 3 के लिए लंबा समय

    गौरतलब है कि बाहुबली 3 के लिए लंबा समय लग सकता है। राजामौली अपनी फिल्मों को अधिक सीमा के साथ प्लानिंग में तैयार करते हैं। इससे पहले प्रभास की राधे श्याम 11 मार्च को रिलीज हो रही है। प्रभास के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं। 1970 की कहानी पर राधे श्याम को सेट किया गया है।

    English summary
    Here read After Radhe Shyam and Adipurush Prabhas may be seen in Rajamouli next high budget film Baahubali 3
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X