Just In
- 5 min ago
अक्षय कुमार ने बहनों को गोलगप्पा खिलाते हुए लॉन्च किया रक्षा बंधन का पहला गाना, बेहद इमोशनल हुए फैन्स
- 1 hr ago
बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
- 1 hr ago
स्वरा भास्कर और बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को अलग अलग गैंग मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी मदद
- 4 hrs ago
फ़िल्मों में LGBT: पिछले कुछ दशकों में इनके लिए कितना बदला है हिंदी सिनेमा
Don't Miss!
- News
Elon Musk की टेस्ला में सबकुछ ठीक नहीं, कंपनी ने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
- Finance
काली हल्दी : खोल सकती है किस्मत का ताला, कराती है खूब कमाई
- Automobiles
Hyundai Aura और Accent की हुई टक्कर, क्रैश टेस्ट में हो गया मजबूती का खुलासा
- Education
QS Best Student Cities Ranking 2022 List विश्व में लंदन और भारत में मुंबई छात्रों के लिए सबसे बेस्ट सिटी
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमुलु' अब हिंदी में थियेटर्स में होगी रिलीज, कार्तिक आर्यन के लिए बड़ा झटका
हिंदी सर्किट में पुष्पा की ऐतिहासिक सफलता के बाद, अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित और बेहद सफल तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' को हिंदी में डब किया गया है और जल्द ही यह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म 26 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में आएगी। बहरहाल, कोई शक नहीं कि यह कार्तिक आर्यन के लिए यह एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वह फिल्म के हिंदी रीमेक में अभिनय कर रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज पुष्पा के हिंदी डब ने बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म हिंदी में सुपरहिट रही है और साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इसी की सफलता को देखते हुए अब अल्लू अर्जुन की दूसरी फिल्म को भी हिंदी में लाया जा रहा है।
अक्षय
कुमार
और
ट्विंकल
खन्ना
की
शादी
में
आमिर
खान
बने
थे
वीडियोग्राफर,
देंखे
वेडिंग
PICS
उत्तर भारत में दक्षिण फिल्मों का क्रेज पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ चुका है। वहां से कई पैन इंडिया फिल्में रिलीज की जा रही हैं। बाहुबली के बाद, कई साउथ की फिल्मों को हिंदी में रिलीज किया गया है, जिसे सफलता भी मिली है। अला वैकुंठपुरमुलु का कुल कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये का है। यह फिल्म, जो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है, 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
बहरहाल, साल 2020 में ही तेलुगु ब्लॉकबस्टर, अला वैकुंठपुरमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक की घोषणा कर दी गई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कीर्ति सैनन मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

रिलीज डेट भी तय
रोहित धवन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल द्वारा निर्मित है। फिल्म अब फ्लोर पर आ चुकी है और इसे 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

बड़ी स्टारकास्ट
फिल्म में कार्तिक और कृति के साथ परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। निर्माता भूषण कुमार ने इस फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाने के लिए निर्माता अल्लू अरविंद और अमन गिल के साथ मिलकर काम किया है।

जारी है फिल्म की शूटिंग
एक्शन से भरपूर, म्यूजिकल, पारिवारिक फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग मुंबई और दिल्ली के विभिन्न शेड्यूल पर की जा रही है। इस फिल्म के लिए रोहित धवन एक बार फिर संगीत निर्देशक प्रीतम के साथ काम कर रहे हैं।

पिछले साल से काम कर रहे हैं रोहित
निर्माता अमन गिल कहते हैं, "रोहित पिछले साल से शहजादा को शानदार के लिए लगन और मेहनत से काम कर रहे हैं, हम सभी इस फिल्म को अगले साल सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने लाने के उनकी कोशिश का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं। अल्लू सर और मैं इस फिल्म के लिए भूषणजी के साथ काम करके बहुत खुश हैं।"

शहजादा होगी प्रभावित
खास बात है कि बीते हफ्ते चर्चा थी कि फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' को हिंदी में रिलीज न करने के लिए इसके हिंदी संस्करण के अधिकार रखने वाले मनीष शाह को आठ करोड़ रुपये मिले हैं।
जाहिर है यदि फिल्म हिंदी में रिलीज होती है तो 'शहज़ादा' को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

भारी भरकम बजट
बता दें, कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का बजट भी काफी भारी भरकम रखा गया है। फिल्म के कई शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में निर्माता अब क्या फैसला लेते हैं.. देखना दिलचस्प होगा।
-
जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस DAY 4:मजबूती से टिकी है वरुण- कियारा की फिल्म, 2022 की टॉप फिल्मों में हो पाएगी शामिल!
-
सलमान खान की फिल्म भाईजान में फिर बड़ा बदलाव, पुष्पा म्यूज़िक डायरेक्टर OUT, केजीएफ 2 म्यूज़िक डायरेक्टर In
-
आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी पर झूम रहीं दादी नीतू कपूर, नाना महेश भट्ट, नानी सोनी, बुआ-मौसी, सबने किया रिएक्ट