twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पुलवामा हमला: पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करे, बॉलीवुड को 'मनसे' की चेतावनी

    |

    पुलवामा में हुए आंतकी हमले ने हर हिंदुस्तानी के खून में उबाल ला दी है। इस हमले में सीआरपीएएफ के 44 जवान शहीद हो गए, जबकि कई गंभीर रुप से घायल हैं। घटना के बाद, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने म्यूजिक कंपनियो को अल्टीमेटम देते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने की हिदायत दी है।

    अक्षय कुमार ने दिया शहीद जवानों के परिवार को 5 करोड़ तक की आर्थिक मदद अक्षय कुमार ने दिया शहीद जवानों के परिवार को 5 करोड़ तक की आर्थिक मदद

    मनसे के विभाग प्रमुख अमेय खोपर ने कहा, 'हमने भारतीय संगीत कंपनियों जैसे टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक आदि को पाकिस्तानी गायकों के साथ काम न करने के बारे में मौखिक तौर पर बताया है। इन कंपनियों को ऐसा करना तुरंत बंद करना होगा या फिर हम अपने अंदाज में कार्रवाई करेंगे।'

     Raj Thackeray

    बता दें, टी- सीरीज के भूषण कुमार ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकार आतिफ असलम का गाना बारिशे को अनलिस्टेड कर दिया है। पिछले दिनों टी सीरीज कंपनी ने पाकिस्तानी कलाकार राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के साथ एक टाइअप किया था। जिसके तरह उन्हें कुछ गाने कंपनी के लिए गाने थे लेकिन अब यह करार खत्म करना पड़ेगा।

    इससे पहले 2016 में जब उरी हमला हुआ था उस समय भी राज ठाकरे की पार्टी ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से अपने देश वापस जाने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। पार्टी ने सभी फिल्म निर्माता-निर्देशकों से कहा था कि वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे।

    English summary
    After Pulwama terror attack that killed over 40 CRPF jawans, Raj Thackeray's MNS asks music companies to ban Pakistan-based artistes.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X