twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जसपाल भट्टी की पत्नी जारी रखेंगी 'नॉनसेंस क्लब'

    |

    मशहूर हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी ने लगभग तीन दशकों तक 'नॉनसेंस क्लब' के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया। पिछले साल अक्टूबर में भट्टी की कार दुर्घटना में हुई दुखद मौत के बाद उनकी पत्नी सविता भट्टी ने उनके थियेटर समूह 'नॉनसेंस क्लब' के संचालन का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है।

    भट्टी अपने कार्यक्रमों के जरिए अपने खास अंदाज और अभिनय के द्वारा समाज की बेतुकी, तर्कहीन घटनाओं और बातों से लोगों को रूबरू कराते थे।

    भट्टी की अचानक मौत के बाद सविता को लगा कि लोगों का मनोरंजन करने और सबके चेहरे पर हमेशा मुस्कान लाने वाले इंसान की याद में गम करना उनका निरादर होगा।

    Jaspal Bhatti

    उन्होंने आईएएनएस को बताया, "हमारे लिए यह बेहद मुश्किल घड़ी थी। लेकिन फिर भी मैंने तय किया कि उनके 'नॉनसेंस क्लब' और उनके हास्य अभिनय को जारी रखूंगी।"

    भट्टी की मौत के बाद इस साल अप्रैल माह से थियेटर ग्रुप 'नॉनसेंस क्लब' ने दोबारा कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत करना शुरू किया है। सविता ने बताया, "हमने इस बार देश में स्त्रियों की दुर्दशा पर चोट करते हुए अपने कार्यक्रम में सरकार से कहा कि महिलाओं को आधिकारिक रूप से वस्तु घोषित कर दें। वैसे भी हमारे देश में महिलाओं के साथ बाजार की वस्तुओं जैसा बर्ताव होता आया है। आधिकारिक रूप से प्रमाणित कर देने के बाद हमारे पास उनको खरीदने-बेचने उनके साथ कुछ भी करने का अधिकार होगा।"

    यह कटाक्ष महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों, विशेषकर बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर किया गया है।

    'नॉनसेंस क्लब' के कलाकारों विनोद शर्मा, लाली गिल और गुरुतेज तेज ने जसपाल भट्टी फिल्म स्कूल के मैड आर्ट्स के विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    कार्यक्रम के माध्यम से बहुओं को जलाकर मारने, दूल्हों की बिक्री, पेट्रोल की कीमत बढ़ने, सिनेमा टिकटों की कालाबाजारी, बच्चों के स्कूल बैग के बढ़ते बोझ जैसे कई तात्कालिक मुद्दों पर 'नानसेंस क्लब' प्रकाश डाला।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    English summary
    After Jaspal Bhatti, wife keeps the 'Nonsense' flag flying.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X