twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    28 करोड़ डोनेशन के बाद, अब सुपरस्टार अक्षय कुमार करेंगे थियेटर मालिकों की मदद- बड़ा फैसला

    |

    कोरोना के खिलाफ छिड़े इस जंग में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बढ़ चढ़कर जरूरतमंदों को मदद दी है। अभिनेता ने 25 करोड़ रूपये की राशि पीएम केयर्स में दान दिया है, वहीं 3 करोड़ की राशि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को दी है। ताकि इससे पीपीई किट, मास्क और टेस्टिंग किट बनाने में मदद मिल सके।

    वहीं, अब रिपोर्ट्स की आई है कि अक्षय कुमार ने मुंबई के थियेटर मालिकों की तरफ भी मदद का हाथ बढ़ाया है, जो अपने कर्मचारियों को सैलेरी देने में अब असमर्थ हैं।

    akshay kumar

    रिपोर्ट में मुंबई के गैएटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई के हवाले से लिखा है, "तीन दिन पहले अक्षयजी की ओर से मुझे कॉल आया। उन्होंने मुझे आर्थिक मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा कि हालत नहीं सुधरते हैं तो मैं उनसे आर्थिक मदद ले सकता हूं। यह अक्षय की दयालुता है कि उन्होंने हमें मदद ऑफर की। थिएटर बंद होने से हालात सुधरने में लंबा वक्त लगेगा।"

    कोरोना के खिलाफ छिड़े इस जंग में बॉलीवुड सितारे दिल खोलकर मदद दे रहे हैं। जहां शाहरुख खान ने सात अलग अलग संस्थानों को दान के साथ ही अपना चार मंजिला पर्सनल ऑफिस भी मुंबई महानगरपालिका को ऑफर किया है, वहीं सलमान खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की भी जिम्मेदारी उठाई है।

    "धड़कन" सीक्वल स्टारकास्ट- अक्षय कुमार के बेटे और सुनील शेट्टी के बेटे के साथ शिल्पा शेट्टी की बेटी!

    English summary
    Akshay Kumar offered financial assistance to Mumbai theatres as they are finding it difficult to sustain amid the lockdown.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X