twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पद्मावत में छोटे से किरदार को लेकर क्या बोली अदिति राव हैदरी, जानिए उनका रिएक्शन

    |

    Recommended Video

    Padmaavat: Aditi Rao Hydari OPENS UP on doing Mehrunisa | FilmiBeat

    फिल्म पद्मावत में जिन जिन एक्टर्स ने काम किया है उन्होने अपने सौ प्रतिशत इस फिल्म में दिया है। सभी के रोल को काफी वाहवाही मिल रही है। हाल ही में शाहिद और और रणवीर के बीच रोल को बेहतर करने के लिए कोल्ड वार देखने को मिली थी। ऐसे में हम अदिति राव हैदरी को कैसे भूल सकते है जिन्होने मेहरुन्निशा मतलब अलाउद्दीन खिलजी की बीवी का किरदार निभाया है।

    रितिक से नाराज कंगना रनौत ने, शादी करने का किया ऐलान, इस महीने होगी शादी !रितिक से नाराज कंगना रनौत ने, शादी करने का किया ऐलान, इस महीने होगी शादी !

    इस फिल्म में अदिति का किरदार भले ही छोटा था पर इतना दमदार था कि अदिति का हर बार फिल्म का रुख मोड़ती दिख रही थी। खूबसूरती की बात करें तो अदिति इस फिल्म में दीपिका को टक्कर देती हुई नजर आ रही थी।

    aditi rao hydari, padmavat, अदिति राव हैदरी, पद्मावत

    अदिति ने कहा कि संजय लीला भंसाली उनके फेवरेट निर्देशकों में से एक है और बचपन से वो उनके साथ काम करना चाहती थी। अदिति ने बताया कि संजय लीला भंसाली जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते थे तो कई लोगों ने पूछा कि मेहरुन्निशा का ये छोटा सा रोल कौन करेगा।

    आपको बता दें कि अदिति ने इस कैरेक्टर को बखूबी निभाया है और उनको काफी तारीफें भी मिल रही है। इस पर बात करते हुए अदिति ने बताया कि इसका पूरी क्रेडिट वो संजय लील भंसाली को देना चाहेगी क्योंकि उन्होने इस कठिन रोल के लिए मुझे अप्रोच किया और दर्शको से मिल रही प्रतिक्रिया से मुझे लग रहा है कि मै इसमें कामयाब भी रही।

    अजय और अक्षय के साथ काम करने के बाद ये हॉट एक्ट्रेस फिल्म पलटन में आएगी नजरअजय और अक्षय के साथ काम करने के बाद ये हॉट एक्ट्रेस फिल्म पलटन में आएगी नजर

    इस फिल्म को मुसीबतों ने तो शुरु से ही घेर रखा था और बाद में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो चली भी बहुत क्योंकि इस फिल्म को काफी कंट्रोवर्सी मिल चुकी थी। लोग एक बार जरूर जानना चाहते थे कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है जिस कारण राजपूत और करणी सेना के लोग इसको रिलीज नहीं होने देना चाह रहे है।

    आपको बता दें कि फिल्म जब रिलीज हुई तो पता चला कि उसमें अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का एक भी सीन साथ में नही है और पूरी फिल्म में राजपूतों की आन, बान और शान की बात की गई है।

    अदिति राव हैदरी अपने रोल से काफी खुश है और उन्होने कहा कि वैसे तो वो भारतीय है पर वो इस फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय अवतार में दिखी है जो कि काफी स्पेशल है।

    फिल्म में 10 मिनट का जौहर सीन दिखाया गया है जो इस फिल्म का सबसे मुख्य हिस्सा है और अपनी शान बचाने के लिए रानी पद्मावती के साथ 700 राजपूत महिलाओं ने जौहर किया था।

    English summary
    How can we forget Aditi Rao Hydari, who has played the role of Mehrunnisa, wife of Alauddin Khilji? Aditi character in the film was though small but so strong.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X