twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Adipurush New Poster: जन्मदिन पर प्रभास ने शेयर किया अपना प्रभु श्री राम अवतार

    |
    Adipurush New Poster

    Adipurush New Poster: 23 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के मौके पर प्रभास [Prabhas] ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरूष से नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में प्रभास अपने प्रभु श्री राम अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास के अपोज़िट, कृति सैनन देवी सीता के अवतार में दिखाई देंगी और सैफ अली खान रावण के किरदार में।

    आदिपुरूष, 2023 की पहली बड़ी रिलीज़ होगी। फिल्म मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज़ होगी और इससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है ओम राउत ने जिनकी डेब्यू फिल्म तान्हाजी द अनसन्ग वॉरियर को दर्शकों का साथ मिला था।

    हालांकि, आदिपुरूष अपने पहले टीज़र के साथ ही आलोचनाओं का शिकार बन चुकी है। फिल्म का टीज़र देखने के बाद 300 करोड़ी इस फिल्म के Vfx की दर्शकों ने काफी खिल्ली उड़ाई थी। इसके बाद ओम राउत और उनकी टीम ने मीडिया को फिल्म के टीज़र को दोबारा दिखाया था और अपनी सफाई में कहा था कि ये फिल्म केवल थिएटर के लिए बनी है, इसे मोबाईल या लैपटॉप की स्क्रीन पर नहीं देखा जा सकता है।

    वहीं, दशहरा के मौके पर जब आदिपुरूष का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया तो ये पोस्टर, एक बार फिर से कंट्रोवर्सी का शिकार हुआ जब वानर सेना स्टूडियो नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने दावा किया कि आदिपुरूष पोस्टर, उनके पेज से कॉपी किया गया है। उन्होंने अपना पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस पोस्टर का नाम है Ram Enters the Battlefield (राम युद्ध के लिए तैयार) जिसे कॉपी करके आदिपुरूष पोस्टर में बदल दिया गया। खैर, अब प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है और देखना है कि आने वाले कुछ दिनों में फिल्म का कैंपेन, किस तरह, एक बार फिर दर्शकों की उत्सुकता जगा पाता है या नहीं।

    English summary
    Prabhas shared new Adipurush poster a day before Diwali on his birthday. Look at Prabhas' Prabhu Shri Rama avatar.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X