twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    5जी नेटवर्क के खिलाफ जूही चावला पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट, कहा 'कोई जीव इसके प्रभाव से नहीं बचेगा!'

    |

    देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा है। ऐसा लोगों का कहना है कि ये नुकसान कर रहा है और पंछियों के साथ साथ इंसानों के लिए खतरनाक है। हालांकि इसको लेकिर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इसको बंद करवाने की मांग दिखाई देती रही है। अब इस मामले में अभिनेत्री जूही चावला ने कुछ ऐसा किया है जो कि काफी चौकाने वाली है।

    अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 52 साल, इस मौके पर किया ये पोस्ट!अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 52 साल, इस मौके पर किया ये पोस्ट!

    दरअसल अभिनेत्री ने ये 5जी नेटवर्क को स्थापित करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। ये मामला सोमवार का है। उन्होने इस नेटवर्क के कारण हो रहे नुकसान और नागरिकों, जानवरों, वनस्पतियों और जीवों पर विकिरण के प्रभाव को लेकर अपनी बात कही है..

    juhi chawla, जूही चावला

    और नया मुद्दा सामने लाया है। गौरतलब है कि जूही चावला द्वारा दायर किए गए इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सी हरिशंकर के पास आई थी।

    दो जून के लिए टाला है

    दो जून के लिए टाला है

    हालांकि उन्होने इस केस को दो जून के लिए टाला है और इसकी सुनवायी दूसरी पीठ के द्वारा हो गई। इस मामले को दायर करते हुए जूही चावला का कहना है कि..

    जूही की शिकायत है ये

    जूही की शिकायत है ये

    अगर दूरसंचार उद्योग की ये योजनाएं आती रहेंगी और पूरी होंगी तो तो पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति, कोई जानवर, कोई पक्षी, कोई कीट और कोई भी पौधा इसके प्रभाव से नहीं बच सकेगा।

    जांच का विषय

    जांच का विषय

    हालांकि जूही चावला का कहना कितना हद तक सही है ये जांच का विषय है और कोर्ट इसपर क्या फैसला लेता है ये समय ही बताएगा।

    विरोध जाहिर कर रहे थे

    विरोध जाहिर कर रहे थे

    लेकिन जूही चावला के इस केस के बाद वो लोग भी सामने आए हैं जो कि काफी समय से इसको लेकर विरोध जाहिर कर रहे थे।

    आगे ले जाएंगे

    आगे ले जाएंगे

    जाहिर है कि जूही चावला के इस सपोर्ट से उन लोगों को साथ आने का मौका मिलेगा और लोग इस मामले को आगे ले जाएंगे।

    टेस्टिंग की जा रही है

    टेस्टिंग की जा रही है

    गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से इस नेटवर्क को लेकर अलग अलग कंपनियों के द्वारा टेस्टिंग की जा रही है।

    English summary
    Bollywood Actress Juhi Chawla files suit against 5G implementation in India, She says it will harmful for every creatures!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X