twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    मां की वजह से 'न्यूटन' ऑस्कर तक पहुँची: राजकुमार राव

    By Bbc Hindi
    |

    पिछले दिनों रिलीज़ हुई फ़िल्म 'न्यूटन' भारत की ओर से ऑस्कर के लिए चुनी गई है. फ़िल्म के अभिनेता राजकुमार राव मानते हैं कि 'न्यूटन' के लिए ऑस्कर का रास्ता लम्बा है.

    राजकुमार राव का कहना है कि 'न्यूटन' के साथ जो कुछ भी हो रहा है उनकी मां के आशीर्वाद की वज़ह से ही हो रहा है. 'न्यूटन' की शूटिंग के दौरान राजकुमार की मां का निधन हो गया था इसलिए उन्होंने फ़िल्म अपनी माँ को समर्पित की है.

    हाल ही में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने ऑस्कर को बोगस अवॉर्ड माना था. नसीरुद्दीन शाह के काम से प्रभावित राजकुमार राव कहते हैं, "मैं इंडस्ट्री में नया हूं. मुझे तो जो भी सम्मान मिले, वह अच्छा लगता है."

    उन्होंने कहा, "ऑस्कर भी अंतरराष्ट्रीय सम्मान है और पूरी दुनिया उसे देखती है. अगर वहां आपके देश की फ़िल्म को अवॉर्ड मिलता है तो आपको बहुत बड़ा मंच मिल जाता है."

    मेरे पास शादी के लिए टाइम नहीं: राजकुमार राव

    ये हैं 'न्यूटन' को ऑस्कर की राह दिखाने वाले लेखक

    'चाहता हू्ं कि दर्शक मेरी फ़िल्मों का इंतज़ार करें'

    2017 में राजकुमार राव की चार फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं-'ट्रैप्ड', 'बहन होगी तेरी', 'बरेली की बर्फ़ी' और 'न्यूटन.' सभी फ़िल्मों में तारीफ़ें बटोर चुके राजकुमार की चाहत है कि दर्शक उनकी फ़िल्मों का इंतज़ार करें.

    वह कहते हैं, "मैं साल दो साल में एक फ़िल्म करना चाहता हूं और चाहता हूं कि दर्शक मेरी फ़िल्मों का इंतज़ार करें. पर उस मुकाम तक पहुंचने के लिए मुझे ये फ़िल्में करनी पड़ेंगी ताकि मैं दर्शकों के दिलों तक पहुंच सकूं और वे मेरे काम को नोटिस करें."

    राजकुमार का मानना है कि स्टार बनना सिर्फ़ किस्मत के हाथ में होता है, क्योंकि उस पर किसी का काबू नहीं होता. वह कहते हैं, "मैं अपने आप को अभिनेता मानता हूं. इसमें सिर्फ मेहनत लगती है और मैं मेहनत कर रहा हूं."

    ऑस्कर उतना ही बोगस, जितना पान मसाले अवॉर्ड्स: नसीरुद्दीन

    भारत की तरफ़ से ऑस्कर की खोज करेगा 'न्यूटन'

    'उम्मीद है कि एफ़टीआईआई में सब बढ़िया होगा'

    'शाहिद', 'काय पो चे' और 'न्यूटन' जैसी फ़िल्मों से अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले राजकुमार राव ने अपने अभिनय को एफ़टीआईआई में निखारा था. उन्हें ख़ुशी है कि अब एफ़टीआईआई के अध्यक्ष अनुपम खेर हैं.

    राजकुमार राव ने एफ़टीआईआई में बिताए दिनों को याद करते हुए बीबीसी को बताया, "वो मेरी ज़िन्दगी के सबसे बेहतरीन दो साल थे. 24 घंटे आप सिर्फ़ फ़िल्मों की बातें करते हैं, अच्छा सिनेमा देखते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं."

    राजकुमार ने बताया कि जब वो छात्र थे, उस दौरान छोटी-मोटी दिक्कतें आती रहती थीं. वो कहते हैं, "पिछले दो सालों में एफ़टीआईआई में छात्रों के साथ जो हुआ, वो बड़े स्तर पर हुआ और उससे छात्र नाखुश थे.

    वो कहते हैं, "अब अनुपम सर को चुना गया है. अनुपम सर पहले वाले अध्यक्ष से कई गुना बेहतर हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि अब सब अच्छा ही होगा."

    हार्वी वाइनस्टीन को लेकर सामने आई ख़बरों के बाद पूरी दुनिया की फ़िल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर चर्चा शुरू हो गई है.

    हाल में अभिनेता इरफ़ान ख़ान ने भी खुद को मिले ऐसे प्रस्तावों के बारे में बताया था. मगर राजकुमार राव ख़ुद को ख़ुशकिस्मत मानते है कि उन्हें आज तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला. हालांकि वह मानते हैं कि उन्होंने कई लोगों से ऐसी घटनाओं के बारे में सुना ज़रूर है.

    खटिया पर बैठ जंगलों में की गई 'न्यूटन' की शूटिंगः पंकज त्रिपाठी

    फ़िल्म इसलिए नहीं कि ऐश्वर्या के साथ रोमांस करूं: राजकुमार राव

    राजकुमार राव रत्ना सिन्हा द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'शादी में ज़रूर आना' में अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ रोमान्स करते नज़र आएंगे. यह फ़िल्म 10 नवंबर को रिलीज़ होगी.

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    Actor Rajkumar Rao credits his mother for Newton selected for Oscars.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X