twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अभिनेता धर्मेन्द्र को दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवार्ड

    |

    Dharmendra
    भारतीय फिल्म जगत के 'ही मैन' धर्मेन्द्र को दादा साहेब फाल्के अवार्ड एकेडमी के लिए चुना गया है, हिंदी फिल्म जगत के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए धर्मेन्द्र को ये सम्मान दिया जा रहा है। रोल चाहे फिल्म सत्यकाम के सीधे सादे ईमानदार हीरो का हो, फिल्म शोले के एक्शन हीरो का हो या फिर फिल्म चुपके चुपके के कॉमेडियन हीरो का, सभी को सफलता पूर्वक निभा कर दिखा देने वाले धर्मेंद्र सिंह देओल अभिनय प्रतिभा के धनी इस कलाकार के आगे हर कोई सजदा करता है।

    सन् 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की शुरुआत करने के बाद पूरे तीन दशकों तक धर्मेंद्र चलचित्र जगत में छाये रहे। केवल मेट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की थी फिल्मफेयर के एक प्रतियोगिता के दौरान अर्जुन हिंगोरानी को वो बेहद पसंद आ गये और हिंगोरानी जी ने उन्हें अपनी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे के लिये हीरो की भूमिका दे डाली। उसके बाद से शुरू हुआ उनका सफर थमने का नाम नहीं लिया और आज भी बदस्तूर जारी है।

    गौरतलब है कि दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड के लिए शत्रुधन सिन्हा और बेटी सोनाक्षी को भी चुना गया है। जिनको तीन मई को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।इस बात की जानकारी के न्यासी पहलाज निहलानी ने दी। उन्होंने बताया कि शत्रुघन सिन्हा को दादा साहेब अकादमी लिजेन्ड्री आर्टिस्ट अवॉर्ड दिया जाएगा जबकि सोनाक्षी को दादा साहेब एकेडमी बेस्ट डेबू अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

    निहलानी ने कहा कि शत्रुघन सिन्हा को फिल्मों में एक लंबे समय से काम करने और इसी के समानांतर राजनीति में भी सक्रिय रहने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। दादा साहेब फाल्के एकेडमी में पहलाज निहलानी और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती समेत कुल आठ न्यासी हैं। भारतीय फिल्म उद्योग के पितामह दादा साहेब फाल्के की जयंती 30 अप्रैल को है।

    English summary
    Actor Dharmendra to get Phalke award. and Bollywood star Shatrughan Sinha and his daughter, 'Dabangg' fame Sonakshi Sinha have been chosen for this year's Dada Saheb Academy award for their contribution to cinema.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X