twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुशांत की मौत के बाद भेदभाव पर अभय देओल का बड़ा बयान, अवॉर्ड फंक्शन को बताया फैमिली अवॉर्ड- खुलासा

    |

    जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, बस ऐसा ही हाल आजकल हो रखा है.... ये हमारा नहीं बल्कि एक्टर अभय देओल का कहना है। जिन्होंने लेटेस्ट पोस्ट के साथ ही इंडस्ट्री में उथल पुथल मचा दी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वैसे ही इन दिनों बॉलीवुड में भेदभाव, गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर बहस तेज है, ऐसे में अभय देओल का भी अहम बयान सामने आया है।

    अभय देओल ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बॉलीवुड में भेदभाव की बात की है जिसकी लहर आज सोशल मीडिया पर भी बह रही है। दरअसल अभय इंस्टाग्राम पर लिखते हैं, साल 2011.. जब रिलीज हुई जिंदगी ना मिलेगी दोबारा। इन दिनों जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही चल रहा है। ऐसे तनाव के माहौल में ये एक उचित फिल्म है जिसे देखा जा सकता है।

    Abhay Deol post

    यहां तक तो अभय देओल के स्वर थोड़े धीमे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अवॉर्ड्स व बॉलीवुड के पाखंड को लेकर स्वर तेज किए। अभय देओल ने लिखा, मैं यहां बताना चाहता हूं कि सभी अवॉर्ड्स शो ने मुझे और फरहान अख्तर को अहम किरदार होने के बावजूद हताश कर दिया। साथ ही हमें स्पोर्टिंग एक्टर का तमगा दे दिया। वहीं ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ को लीड रोल के लिए नॉमिनेशन मिले।

    अभय आगे लिखना जारी रखते हैं, उन्होंने लिखा, इंडस्ट्री के लॉजिक के अनुसार ये सिर्फ एक लड़का और लड़की की प्रेम कहानी भर थी। जिसमें उसके दोस्तों बस मदद करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई गुप्त और कई दूसरे रास्ते हैं जहां लोग आपके खिलाफ राजनीति करते हैं। उस समय मैंने अवॉर्ड्स का बहिष्कार करने का फैसला किया लेकिन फरहान को इससे कोई दिक्कत नहीं थी। इतना ही नहीं अभय देओल ने इन अवॉर्ड को परिवार यानी फैमिली अवॉर्ड कहकर पुकारा।

    English summary
    Abhay Deol post on bollywood awards Hypocrisy Reveals how film industry Bias
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X