twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'धूम 3 में धूम मचा दूंगा'

    By Bbc
    |

    'धूम 3 में धूम मचा दूंगा'
    यशराज फ़िल्म्स की 'धूम 3' में खलनायक बनेंगे आमिर ख़ान.आमिर ख़ान अपने करियर में अब वो करने जा रहे हैं जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं किया. वो पहली बार किसी मुख्य धारा की व्यवसायिक फ़िल्म में खलनायक बनने जा रहे हैं.पिछले कई दिनों से ख़बरें आ रहीं थीं कि वो यशराज बैनर की 'धूम 3' करने वाले हैं. अब आमिर ने ख़ुद इस बात की पुष्टि कर दी है.

    मुंबई में मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए आमिर ने बताया, "मैं यश जी, आदित्य, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. ये तो तय है कि धूम 3 में धूम मचा दूंगा."आमिर कहते हैं, "मुझे लगा नहीं था कि मैं कभी धूम जैसी फ़िल्म कर पाऊंगा, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने कहा कि हम धूम 3 बनाने जा रहे हैं उसकी कहानी सुन लीजिए. लेखक विक्टर आचार्य ने मुझे कहानी सुनाई तो मुझे वो बड़ी रोमांचक लगी."

    विक्टर आचार्य उर्फ़ विजय कृष्ण आचार्य फ़िल्म के लेखन के साथ-साथ उसका निर्देशन भी करेंगे. इससे पहले वो अक्षय कुमार, करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान अभिनीत यशराज बैनर की ही 'टशन' को निर्देशित कर चुके हैं लेकिन वो नाकामयाब साबित हुई थी.आमिर के मुताबिक किसी निर्देशक की क्षमता का आकलन सिर्फ़ एक फ़िल्म के आधार पर नहीं करना चाहिए. वो कहते हैं कि विक्टर बहुत ही क्षमतावान लेखक और निर्देशक हैं.

    आमिर ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शुरु हो जाएगी. फ़िल्म में हीरोइन कौन होगी इस बात का फ़ैसला अभी नहीं हुआ है.धूम 2' में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय.इससे पहले यशराज बैनर के तले 2004 में 'धूम' और 2006 में 'धूम 2' रिलीज़ हुईं थीं. दोनों का निर्देशन संजय गदवी ने किया था और दोनों ही सुपरहिट साबित हुईं थीं.

    'धूम' में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका थी. इसमें जॉन ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी. 'धूम 2' में अभिषेक और उदय तो बरकरार रहे लेकिन नकारात्मक भूमिका में जॉन की जगह ले ली ऋतिक रोशन ने.अब इस सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म में ऋतिक रोशन की जगह ले रहे हैं आमिर ख़ान.

    अगले सप्ताह होने वाले बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल की सात सदस्यीय ज्यूरी में आमिर ख़ान भी शामिल हैं. इस बार इस फ़ेस्टिवल में 22 फिल्में दिखाई जाएंगी जिनमें 16 पुरस्कारों की होड़ में शामिल हैं.कहते हैं, "मैं ज्यूरी का सदस्य बनने पर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. साल की शुरुआत में ही दुनिया भर की अच्छी फ़िल्में इस समारोह में देखने का मौका मिलेगा."

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X