twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'शिप ऑफ थीसस' के लिए किरण ने नहीं लिया आमिर का सहारा

    |

    जानी-मानी फिल्ममेकर किरण रॉव इन दिनों खुद की तलाश में जुटी हैं औऱ अपने दम पर कुछ करना चाहती हैं। इन दिनों वह अपनी और यूटीवी मोशन के ज्वाइंट सहयोग से बनी फिल्म 'शिप ऑफ थीसस' को प्रमोट कर रही हैं, जिसके लिए किरण ने कहा कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर की हेल्प ले सकती थीं लेकिन यह फिल्म के लिए सही नहीं होता।'शिप ऑफ थीसस' सबको पसंद आने वाली फिल्म नहीं हैं। फिल्म 19 जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।

    Aamir Khan-Kiran Rao

    मुम्बई, पुणे, दिल्ली, बेंगलुरू और कोलकाता जैसे पांच बड़े शहरों में ही यह फिल्म रिलीज होगी। किरण ने कहा कि अगर आमिर फिल्म को प्रमोट करते तो लोग उनकी फिल्म समझकर सिनेमाहॉल आते लेकिन बाद में आमिर को ना पाकर निराश होते जो कि आमिर के फैंस के साथ धोखा होता। इसलिए मैंने आमिर की हेल्प नहीं ली।

    आपको बताते चलें कि जिस तरह से आमिर खान लीक से हटकर फिल्में करते हैं उसी तरह से उनकी पत्नी किरण रॉव भी हैं जो लीक से हटकर कुछ करना चाहती हैं वह भी अपने दम पर। वह अपने आप को केवल आमिर खान की बीवी ही नहीं कहलवाना चाहती हैं।

    इसलिए किरण रॉव ने अपने नाम से अलग प्रोडक्शन कंपनी खोली है जिसका आमिर खान से कुछ भी लेना-देना नहीं होगा। किरण रॉव वैसे धोबीघाट जैसी क्लासिक फिल्म बना चुकी हैं और आलोचकों की चहेती बन चुकी हैं। देखते हैं 'शिप ऑफ थीसस' के जरिये वह लोगों को क्या संदेश देती हैं।

    English summary
    Aamir Khan would've been a tricky sword to use for Ship Of Theseus said Kiran Rao. Kiran Rao to launch her own production company,Because She Would like to support new talent and present films that are good quality content.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X