twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    आत्मकथा लिखकर उसे सील कर देना चाहते हैं आमिर

    By Bbc Hindi
    |

    महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली फ़िल्म 'दंगल' ने भारत और चीन में वाहवाही लूटी. अब आमिर ख़ान इसी विषय पर एक और फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' लेकर आ रहे हैं.

    लगातार हिट फ़िल्म देने वाले आमिर ख़ान का मानना है कि सिर्फ़ सुपरस्टार फ़िल्म हिट नहीं करा सकता है.

    आमिर ख़ान ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा, "फ़िल्मों की सफलता और असफलता का श्रेय सिर्फ़ सुपरस्टार को नहीं दे सकते है. फ़िल्म 'पी के' हिट है पर मेरी वजह से नहीं बल्कि वो फ़िल्म अच्छी थी.''

    ''सुपरस्टार कभी भी फ़िल्म हिट नहीं कर सकते, बल्कि फ़िल्में अभिनेता को सुपरस्टार बनाती हैं. सुपरस्टार सिर्फ़ ओपनिंग ला सकता है, लेकिन जब तक फ़िल्म अच्छी नहीं होगी तब तक कोई फ़िल्म को हिट नहीं करवा सकता."

    आमिर ख़ान का मानना है कि स्टारडम मिलने के पीछे कोई तर्क नहीं होता है. उन्हें पता नहीं कि उनके 30 साल के स्टारडम की क्या वजह है और वो ये कैसे कर पाए.

    आमिर ख़ान की अम्मी ने उनको चेतावनी दी थी कि फ़िल्मों में सुपरस्टार का समय सिर्फ़ 7 से 8 साल का होता है. आमिर ख़ान की अम्मी चाहती थीं कि आमिर ऐसे व्यवसाय में जाए जिसमें जोखिम कम हो.

    शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान के साथ काम करने की इच्छा रखने वाले आमिर ख़ान एक अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश में है जिसमें वो दोनों ख़ान के साथ काम कर सके.

    फ़िलहाल वो बहुत खुश है की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ वो "ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान" फ़िल्म कर रहे है. वो कहते है कि, "अमित जी प्रतिभा का पिटारा हैं.. ये मेरे लिए बहुत बड़ा अनुभव है की मैं बच्चन साहब को इतने नज़दीक से काम करते हुए देख रहा हूँ. वो बहुत ही उदार और दयालु सह कलाकार है. मैं उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूँ."

    अपने शो सत्यमेव जयते से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने वाले आमिर ख़ान का कहना है कि, "हम अभिनेता इतने प्रशंसकों से मिलते हैं कि हम अपनी सुरक्षा के लिए अपने आसपास एक अनदेखी दीवार खड़ी कर लेते है और वास्तविकता से दूर हो जाते है. पर सत्यमेव जयते ने मुझे इतने तरह के लोगों से मिलाया जिससे मुझे रचनात्मक रूप से मदद हुई."

    देश के विभिन सामाजिक मुद्दों से जुड़े आमिर ख़ान ने तय किया है की वो कभी भी राजनीति में क़दम नहीं रखेंगे क्योंकि जिस व्यवसाय में वो हैं उन्हें उससे लगाव है और समाज के लिए जो वो करना चाहते है उसके लिए राजनीति में जाने की ज़रूरत नहीं है.

    आमिर अपने दिलचस्प जीवन को किताब में तब्दील करने की इच्छा रखते है पर उन्होंने एक शर्त भी रखी है. वो कहते है कि, "मैं अपने जीवन पर किताब लिखकर उसे सील कर दूंगा. अपने वकील से कहूंगा की जब मेरे मृत्यु हो जाए तब इसका प्रकाशन करे. जब उस किताब का प्रकाशन हो मैं उस दौरान मौजूद नहीं रहना चाहता."

    आमिर ख़ान नहीं चाहते उन पर कोई बायोपिक बने क्योंकि उनकी कहानी दिलचस्प नहीं है और लोग उनके बारे में जानते हैं पर 50 या 100 साल के बाद उन पर बायोपिक बन सकती है. हालांकि वो शोमैन राज कपूर को बड़े परदे पर निभाने की चाहत रखते हैं.

    अपने 30 साल के करियर में आमिर ख़ान ने बहुत कुछ खोया है और बहुत कुछ पाया है. अपनी ज़िन्दगी की खोई हुई चीज़ों की गणना करते हुए आमिर कहते है कि, "काम के पीछे मैंने अपने परिवार को प्राथमिकता नहीं दी. दिनचर्या में मेरा काम मेरी प्राथमिकता है. ये बात तकलीफ़ देती है. मुझे लगता है की मैंने अपने बेटे और बेटी के साथ ज़्यादा वक़्त नहीं गुज़ारा पर मुझे इसका अफ़सोस नहीं है क्योंकि मेरा उनके साथ रिश्ता बहुत गहरा और अच्छा है. अगर रिश्ता खंडित होता तो वक़्त ना गुज़ारने का अफ़सोस होता."

    उम्र के इस पड़ाव में अब आमिर ख़ान पांच साल के बेटे आज़ाद के साथ रोज़ाना अच्छा वक़्त गुज़ारते है.

    अद्वैत चन्दन द्वारा निर्देशित "सीक्रेट सुपरस्टार" में आमिर ख़ान अतरंगी संगीतकार के रूप में नज़र आएंगे. दंगल से चर्चा में आई ज़ायरा वसीम इसमें अहम भूमिका निभा रही है. फ़िल्म 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    Aamir Khan talks about his autobiography and stardom.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X