twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं अपनी किसी भी फिल्म के लिए एक रुपया भी फीस नहीं लेता- आमिर खान

    |

    बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा कि मुझे हारने में डर नहीं लगता। मुझे कोशिश ना करने का डर रहता है। बतौर एक्टर हो या प्रोड्यूसर या बतौर डाइरेक्टर, जब कभी मैं देखता हूं कि मेरी फिल्म की कहानी ने दर्शकों को बांध लिया है, मुझे उस वक्त महसूस होता है कि मैंने अपनी कला से कुछ पाया है।

    धमाकेदार 100 करोड़ कलेक्शन- 'बधाई हो' ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

    आमिर खान ने कहा, 'मैं अपनी फिल्मों के लिए फीस के तौर पर एक रुपया भी नहीं लेता। मेरे ख्याल से यह मेरी जिम्मेदारी है कि फिल्म की लागत वसूल हुई हो और पूरी टीम को भुगतान किया जा चुका है और जब यह हो जाता है तो मुझे फिल्म के मुनाफे में मेरा हिस्सा मिलता है। यह मुझमें जिम्मेदारी की भावना भरता है, जिसका नतीजा आप सब देख सकते हैं।

    Aamir Khan

    आमिर खान ने बॉलीवुड में 25 साल से ज्यादा का समय गुज़ारा है और दर्शकों को कई ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट फिल्में दी हैं। पिछले एक दशक से देखा जाए तो आमिर अलग ही स्तर पर पहुंच चुके हैं, जहां दर्शक उन पर और उनकी फिल्मों पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं।

    फिलहाल आमिर दिवाली के मौके पर 8 नवंबर को ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के साथ दर्शकों के सामने आएंगे। आमिर खान ने कहा कि वह कुछ नया नहीं करने को लेकर डरते हैं।

    प्रियंका चोपड़ा की शादी की धमाकेदार तैयारी- न्यूयॉर्क में जश्न शुरु- देंखे PHOTOS

    काफी कम उम्र से ही आमिर अपने निर्देशक पिता ताहिर हुसैन से काफी प्रभावित थे तो उनसे हमेशा उनसे पूछा करते थे कि आप एक लाइन में कैसे किसी कहानी को बताएंगे? आपकी कहानी का आधार क्या है? इन सवालों ने फिल्मों की पटकथाओं के चयन के लिए आमिर के जीवन में आधार स्थापित किया।

    English summary
    Aamir Khan says be it as an actor, producer or director, I don't feel fear of failing, I fear not trying.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X