twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फ्लॉप होने के बाद डिब्बाबंद ये फिल्म, डिमांड की थी बहुत ज़्यादा फीस

    |

    आमिर खान की ओशो बायोपिक फिलहाल डिब्बाबंद हो चुकी है और इसका कारण केवल आमिर खान हैं। खबर है कि इस फिल्म के लिए आमिर खान इतनी ज़्यादा फीस चार्ज कर रहे थे कि हर किसी के बजट के बाहर थी। यही कारण है कि फिल्म को फिलहाल डिब्बाबंद माना जा रहा है। धर्मा प्रोडक्शन्स और नेटफ्लिक्स के लिए इसे डायरेक्ट कर रहे थे कपूर एंड सन्स फेम शकुन बत्रा।

    गौरतलब है कि नेटफिल्क्स के कुछ लोगों का मानना था कि आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के फ्लॉप होने के बाद इतनी ज़्यादा फीस के साथ इतना बड़ा रिस्क लेना फिलहाल ठीक नहीं है। इसलिए इस प्रोजेक्ट को हरी बत्ती नहीं मिल पाई। खबर थी कि इस प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट मां आनंद शीला के किरदार में दिखाई देंगी।

    aamir-khan-s-osho-biopic-kept-on-hold-due-actor-s-high-fees

    फिलहाल तो आमिर खान गुलशन कुमार बायोपिक में वापसी कर चुके हैं और माना जा रहा है कि फिल्म से अक्षय कुमार के जाने के बाद आमिर खान ही टीसीरीज़ किंग की भूमिका निभाएंगे। पहले आमिर ने फिल्म से अपना पल्ला झाड़ लिया था क्योंकि इसे सुभाष कपूर डायरेक्ट कर रहे थे।

    जॉली एलएलबी सीरीज़ फेम सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है और आमिर खान ने ये फैसला किया था कि वो ऐसे किसी इंसान के साथ काम नहीं करेंगे जिसका नाम अभी तक कोर्ट से साफ नहीं हुआ है।

    यहां देखिए आमिर खान का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड -

    English summary
    Aamir Khan quoted a very high price for Dharma Productions Osho Biopic which was being made for Netflix. The projrct has now gone for a toss.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X