twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर खान ने फिर बदली 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट- 'आदिपुरुष' टीम को कहा धन्यवाद, अक्षय कुमार से क्लैश

    |

    आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म पहले 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब समय की कमी के कारण इसे 11 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। प्रोडक्शन हाउस ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर की घोषणा की है और साथ ही, लाल सिंह चड्ढा के लिए अपनी रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने के लिए आदिपुरुष के निर्माताओं और कलाकारों का आभार व्यक्त किया है।

    नई रिलीज डेट की जानकारी देते हुए लिखा गया है, "यह घोषणा की जाती है कि हमारी फिल्म, लाल सिंह चड्ढा, योजना के अनुसार 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम फिल्म को समय पर पूरा करने में असमर्थ हैं। फिल्म अब 11 अगस्त 2022 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हम श्री भूषण कुमार, टी सीरीज़ और ओम राउत और आदिपुरुष की पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।"

    aamir-khan-s-laal-singh-chaddha-new-release-date-to-clash-with-akshay-kumar

    पुष्पा (हिंदी) बॉक्स ऑफिस- अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 8 हफ्ता किया पूरा- जानें कलेक्शन और मुनाफापुष्पा (हिंदी) बॉक्स ऑफिस- अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 8 हफ्ता किया पूरा- जानें कलेक्शन और मुनाफा

    इसमें आगे कहा गया है कि प्रभास अभिनीत आदिपुरुष, जो 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, अब आगे कर दी गई है। बयान में आगे लिखा गया है, "हम उन्हें इतने मददगार और अंडरस्टैंडिंग होने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही धन्यवाद देते हैं कि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अभिनीत उनकी बहुप्रतीक्षित आदिपुरुष की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है ताकि लाल सिंह चड्ढा को 11 अगस्त 2022 में रिलीज़ किया जा सके।"

    लाल सिंह चड्ढा की नई रिलीज डेट

    लाल सिंह चड्ढा की नई रिलीज डेट

    आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त, 2022 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और यह निस्संदेह बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

    'लाल सिंह चड्ढा' को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स हैं। यह फिल्म वायकॉम18 स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत की गई है।

    आमिर खान vs अक्षय कुमार

    आमिर खान vs अक्षय कुमार

    खास बात है कि 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म रक्षाबंधन भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'रक्षाबंधन' आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, फिल्म कलर येलो प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज, अलका हीरानंदानी द्वारा केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से निर्मित है।

    100 लोकेशन पर फिल्माई गई

    100 लोकेशन पर फिल्माई गई

    भारत भर में 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई, यह प्रेम कहानी लाल सिंह चड्ढा की यात्रा के अलग-अलग टाइम पीरियड में फैली हुई है। 'लाल सिंह चड्ढा' आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियोज़ और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। यह बहुत ही बड़े स्तर पर बनाई गई है।

    नागा चैतन्य का बॉलीवुड डेब्यू

    नागा चैतन्य का बॉलीवुड डेब्यू

    इस फिल्म के साथ साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' में नागा आमिर खान के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। नागा चैतन्य से पहले ये किरदार तमिल स्टार विजय सेतुपति को ऑफर किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए।

    फॉरेस्ट गंप की रीमेक

    फॉरेस्ट गंप की रीमेक

    लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है। उसकी कहानी फॉरेस्ट गंप नामक किरदार के इर्द गिर्द घूमती है, जो दिमागी तौर पर भले ही पूरी तरह विकसित नहीं है। लेकिन उसने जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं, जहां वह खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर आगे बढ़ता जाता है.. और एक एतिहासिक पुरूष बन जाता है।

    फिल्म की कहानी तो बेहतरीन है ही.. लेकिन फॉरेस्ट गंप के किरदार में अभिनेता टॉम हैंक ने जो किया है, उसे मील का पत्थर माना जाता है।

    फैंस को है इंतजार

    फैंस को है इंतजार

    ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के बाद यह आमिर खान की अगली फिल्म है। लिहाजा, आमिर और उनके फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। आमिर ने कहा, मुझे फॉरेस्ट गंप हमेशा से अच्छी फिल्म लगी है। यह पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म है।

    50 सालों का सफर

    50 सालों का सफर

    बता दें, फ़िल्म की कहानी मुख्य किरदार के बचपन के साथ 1968 में शुरू होती है और साल 2018 में खत्म होती है। लिहाजा, इस दौरान भारत में हुई कुछ खास ऐतिहासिक घटनाओं को फिल्म में समेटा गया है।

    अलग अलग टाइम फ्रेम को दिखाने के लिए इस फिल्म में आमिर खान कई अलग अलग लुक में नजर आएंगे। फिल्म के सेट से उनकी कई तस्वीरें लीक हो चुकी हैं, जिसे देखकर फैंस उत्साहित हैं।

    English summary
    Aamir Khan starrer film 'Laal Singh Chaddha' gets postponed again. It will now release on 11th August 2022. Actor thanks Prabhas, Saif Ali Khan for shifting the release date of 'Adipurush'. However, Laal Singh Chaddha is clashing with Akshay KUmar's Rakshabandhan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X