twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Ouch..आमिर खान की दंगल का चाइना में हुआ ये हाल..हो गई Boycott

    आमिर खान की दंगल को चाइना के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स ने बॉयकॉट कर दिया। जानिए क्यों होगा ऐसा।

    By Shweta
    |

    आमिर खान की दंगल भारत की अब तक की सबसे शानदार फिल्म साबित हुई है। फिल्म को भारत में भी पसंद किया गया और हाल में चाइना में भी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। खुद आमिर खान भी चीन फिल्म के प्रीमियर में गए थे। लेकिन फिलहाल आमिर खान के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है।

    पहले ये रिर्पोट आई थी कि दंगल 10000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। इंडिया टुडे के रिर्पोट के मुताबिक फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। रिर्पोट्स की माने तो चीन के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स चैन वांडा सिनेमा फिल्म ज्यादातर थियेटर में नहीं दिखा रही है।

    aamir-khan-s-dangal-boycotted-by-china-s-biggest-multiplex

    इसके बारे में एक सिनेमा राइटर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या दंगल को वांडा ने बायकॉट कर दिया है।मल्टीप्लेक्स वेबसाइट के अनुसार दंगल को सिर्फ 37 स्क्रीन पर रिलीज किया गया जो वांडा सिनेमा के स्क्रीन का एक प्रतिशत है।

    बीजिंग में भी सिर्फ 3 शो वांडा सिनेमा के हैं और कल से कोई भी शो नहीं है। चीनी फैन्स ने अपनी नाराजगी मल्टीप्लेक्ट के वेबसाइट पर निकाली है और लिखा है कि वो भारतीय सिनेमा को लेकर पक्षपाती हैं।

    English summary
    Aamir Khan's dangal Boycotted by China's biggest multiplex.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X