twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरूख - अक्षय को KHAN सुपरस्टार का जवाब - मैं तो अब फीस लेता ही नहीं हूं!

    |

    हाल ही में शाहरूख खान इनवेस्टर मीट में ये बोलते पाए गए कि एक्टर्स को फीस थोड़ी कम लेनी चाहिए जिससे कि सिनेमा में एक्सपेरिमेंट हो सके और प्रोड्यूसर अच्छी फिल्में बनाने से कतराए नहीं।

    अब आमिर खान से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि शाहरूख के कहने से पहले से ही मैं अपनी फिल्मों में फीस लेना बंद कर चुका हूं।

    aamir-khan-reacts-shahrukh-khan-s-actors-huge-fees-comment

    अब अगर मेरी फिल्में कम कमाती हैं तो मैं भी कम कमाता हूं और अगर मेरी फिल्में ज़्यादा कमाती हैं तो मैं भी ज़्यादा कमाता हूं। गौरतलब है कि हाल ही में वरूण धवन ने भी कहा कि मैं फीस हमेशा उतनी रखता हूं जिससे फिल्म से जुड़े किसी भी आदमी को नुकसान ना हो।

    वहीं अक्षय कुमार के पैडमैन के सैटेलाइट राइट्स के पैसे लेने के बाद, फिल्म के प्रोड्यूसर को मुनाफे के नाम केवल 15 करोड़ बचने की काफी चर्चा थी। जबकि अक्षय को इस डील से पूरे 50 करोड़ मिल गए।

    वैसे बात करें एक्टर्स की तो हर कोई अब फिल्म में मुनाफा या सैटेलाइट राइट्स की कीमत जितनी फीस चाहिए। शाहरूख, सलमान, अक्षय सभी अपनी फिल्मों का प्रॉफिट शेयर करते हैं। लेकिन सभी का प्रॉफिट हिस्सा 40 से 50 प्रतिशत तक ही रहता है।

    सलमान खान 60 करोड़ की फीस के साथ 50 परसेंट प्रॉफिट लेते हैं। आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए 70 प्रतिशत प्रॉफिट की डिमांड की है। हालांकि हमारे पास सारे कारण हैं यह साबित करने के कि आमिर की डिमांड जायज़ हैं और इन पैसों पर उनका हक है -

    English summary
    Aamir Khan reacts to Shahrukh Khan's actors huge fees comment. Shahrukh reportedly said that producers cant experiment or risk new content as the actors charge too much fees.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X