twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    टाईम मैगजीन के कवर पर 'सत्यमेव जयते' का असर

    |

    Aamir Khan
    बैंगलोर। इस बार आमिर खान हैस फाइनली मेड इट लार्ज (बड़ा बना दिया)। 'सत्यमेव जयते' ने देश भर के लोगों को सराकारी महकमे को सोचने के लिए कई प्रश्न दिये और आखिरकार आमिर का ये कदम उन्हें देश के उन लोगों के बीच ले आया जहां आना वाकई एक बड़ी बात है। टाईम मैगजीन के कवर पेज पर आना हर किसी के बस की बात नहीं ये को फिल्मी मैगजीन नहीं जहां कोई हिट फिल्म देकर अपनी जगह बना सकता है बल्कि इस पर उसी का हक होता है जो कुछ ऐसा करता है जो अब तक किसा ने ना किया हो। और इस बार वो शख्स हैं आमिर खान। आमिर खान वो पहले बॉलीवुड मेल एक्टर हैं जिनकी तस्वीर को टाईम मैगजीन के कवर पेज पर पब्लिश किया गया है।

    'सत्यमवे जयते' भले ही छोटे परदे से चला गया हो लेकिन इसकी गूंज आज भी हर एक देशवासी के दिल में है। आमिर की बुलंद आवाज और उनका अंदाज आज भी याद आए तो रोंगटे खड़े कर देता है। देश में 21 सदी के बावजूद जो कुरीतियां फैली हैं उनके खिलाफ आमिर ने जो जंग शुरु की तो उस जंग में धीरे धीरे पूरा देश उनके साथ हो लिया। आमिर को इस शो के दौरान कई बार कुछ आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। कभी मेडिकल एसोसिएशन ने आमिर से माफी मांगने को कहा तो कभी हरियाणा की खाप पंचायत द्वारा आमिर का बहिष्कार किया गया।

    लेकिन आलोचनाओं से ज्यादा आमिर के काम को सराहा गया। आमिर ने देश के प्रधानमंत्री से मिलकर मैला ढ़ोने की कुप्रथा पर बात की। फिर हरियाणा सरकार ने मात्र दो दिनों के अंदर ही पूरे हरियाणा में मैला ढ़ोने की कुप्रथा को बंद कर दिया। इनके अलावा कन्या भ्रूण हत्या के बारे में विस्तृत जानकारी देखकर खुद सरकारी महकमा भी हैरान रह गया। इस पर भी तुरंत कार्यवाही की गई। इस तरह इस शो के जरिये आमिर को कई उपलब्धियां प्राप्त हुईं और ये शो खत्म होते होते भी आमिर को एक नयी उपलब्धि दे गया और वो है टाईम मैगजीन के कवर पर उनकी फोटो।

    आमिर से पहले टाईम मैगजीन के कवर पर जिन बॉलीवुड सेलीब्रिटीस ने जगह पाई है उनमें परवीन बाबी और ऐश्वर्या राय शामिल हैं। इनके अलावा राजनीती के दिग्गज राजीव गांधी, नरेन्द्र मोदी, इंदिरा गांधी, सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा और डॉक्टर मनमोहन सिंह इस कवर पेज का हिस्सा बन चुके हैं।

    English summary
    Aamir Khan has finally made it to the cover page of Time Magazine by his show Satyamav Jayate. Aamir Khan becomes the first male Indian actor whose picture is published on Time Magazine cover page.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X