twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर खान महात्मा ज्योतिफा फुले के गांव से फेसबुक पर आए लाइव, दिया ये खास संदेश

    |

    आमिर खान हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में से है जो कि हमेशा कुछ नया करते रहते है। इन फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में बिजी होने के बाद भी आमिक खान का एक नया वीडियो फेसबुक पर आया है जिसमें आमिर खान पानी बचाने की बात कर रहे है।

    अमिताभ बच्चन अपने विकलांग फैन से मिलकर भावुक हुए, लिखा ब्लॉगअमिताभ बच्चन अपने विकलांग फैन से मिलकर भावुक हुए, लिखा ब्लॉग

    आमिर खान ने इस वीडियो में कई बातें बताई और ये भी बताया कि वो इस वक्त महात्मा ज्योतिबा फुले के गांव में है। बता दें कि फेस फेसबुक पर लाइव हुआ ये सुपरस्टार पानी बचाने और उसे ना बर्बाद करने की बात कर रहा था। आमिर खान का कहना है कि आप भी जल मित्र बनकर पानी बचाने की मुहिम में आगे।

    aamir khan, आमिर खान

    ज्योतिबा फुले के बारे में बोलते हुए आमिक ने कहा कि उन्होने इस काम को शुरु किया था और इस काम को हम जैसे लोगों के द्वारा आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। आपको बता दें कि ज्योतिबा फुले का गांव कटगिन है जहां से आमिर खान लाइव थे और काफी देर तक अपने फैंस से बात करके अपनी बात पहुंचाई।

    इसी के बाद आमिर खान ने बताया कि इसके मेंबर बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है बस आप गूगल स्टोर पर जाकर पानी फाउंडेशन ऐप डाउनलोड करें और उसपर जाकर ज्वाइन कर लें।

    आमिर खान का मकसद लोगों को इसके साथ जोड़ पानी को बर्बाद करने को लेकर जागरूकता फैलाना है। आमिर खान लगातार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर सुर्खियों में बनें हुए है।

    बता दें कि इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स के नाम सामने आ रहे है जिनमें सलमान खान को फिल्म मे अर्जुन का रोल मिलने की अफवाह चल रही है।

    बता दें कि आमिर खान की ये फिल्म महाभारत 1000 करोड़ की लागत में बनेगी और फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए भारत के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अंबानी का नाम सामने आ रहा है। हालांकि आमिर खान का कहना है कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद वो इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु करेंगें।

    English summary
    Aamir khan gone live from the Kat gun village of mahatma Jyotiba phule. Aamir gone live on Facebook and send a massage to save water and join a new app on google store name Jal foundation.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X