EPA
चीन में आमिर
भारत-चीन रिश्तों में हाल के दिनों में कड़वाहट रही है, लेकिन इसी बीच फ़िल्म स्टार आमिर खान चीन पहुँचे हुए हैं.
आमिर चीन में अपनी फ़िल्म दंगल के प्रीमियर के लिए बीजिंग में हैं जो बीजिंग इंटरनेश्नल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दिखाई गई.
आमिर उन चंद बॉलीवुड सितारों में से हैं जिनके चीन में भी फ़ैन्स हैं.
कुछ साल पहले जब थ्री इडियट्स आई थी, तो चीन में इस फ़िल्म की लोकप्रियता ने सबको हैरत में डाल दिया था. तब से आमिर भी वहाँ मशहूर हो गए.
जैकी चेन भी कई बार थ्री इडियट्स की तारीफ़ कर चुके हैं.
फ़िल्म दंगल चीन में रिलीज़ भी की जाएगी और आमिर कुछ दिन चीन में रहेंगे और वहाँ फ़िल्म का प्रमोशन करेंगे.
सलमान खान की आने वाली फ़िल्म ट्यूबलाइट में भी चीन की अभिनेत्री हैं और इसकी शूटिंग भारत में चल रही है.
हाल के दिनों में चीन और भारत ने मिलकर फ़िल्में बनाई हैं.
Getty Images
आमिर
पिछले साल दोनों देशों में ये समझौता भी हुआ था कि पचास के दशक में आई राज कपूर की फ़िल्म आवारा का थिएटर वर्ज़न बनाया जाएगा.
फ़िल्म आवारा चीन में काफ़ी लोकप्रिय हुई थी और उसके गाने भी चीन में हिट थे. लेकिन उसके बाद से सिनेमा के स्तर पर चीन और भारत में ख़ास सहयोग नहीं हुआ.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज Subscribe to Filmibeat Hindi.