twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर के लिए बॉक्स ऑफिस नहीं सफलता का पैमाना

    |

    बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शिस्ट आमिर खान सिर्फ कर्म करने में विश्वास रखते हैं ना कि फल में। अपनी फिल्मों की सफलता के लिए आमिर खान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में विश्वास नहीं रखते। आमिर के लिए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पाने वाली फिल्मों को सफल कहना सही नहीं है। यूं तो आमिर खान अपनी फिल्म 3 ईडियट के अब तक के सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बॉलीवुड की हिट फिल्मों के टॉप पर हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपनी फिल्मों की सफलता के लिए बॉक्स ऑफिस पर निर्भर नहीं रहते।

    आमिर का कहना है कि लोग फिल्मों सिर्फ उस फिल्म के एख्टर एक्ट्रेस की वजह से देखते हैं। आंकड़े कभी कभी गलत भी हो सकते हैं। मेरे लिए सफलता का मतलब है कि जब हम फिल्म की रिलीज से पहले क्रिएटिव टीम के साथ फिल्म देखते हैं और हमें ऐसा लगता है कि हमने जो तय किया वहां तक पहुंचने में सफल रहे तो यह सफलता का संकेत है। आमिर की अब तक तीन फिल्मों 3 ईडियट गजनी, और फना ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।

    आमिर की तरह शाहरुख खान भी 100 करोड़ के कलेक्शन को फिल्म की सफलता का पैमाना नहीं मानते । शाहरुख खान ने तो यहां तक कहा कि वो किसी नंबर को नहीं जानते सिर्फ एक नंबर को जानते हैं और वो है उनके जूतों का नंबर। आमिर खान की फिल्म तलाश जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस साल एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं अक्षय कुमार की राउडी राठौर, रणबीर कपूर की बर्फी, सलमान खान की 'एक था टाईगर', शाहरुख खान की 'जब तक है जान' और अब आमिर की 'तलाश अब इन तीनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म इस साल की बेस्ट फिल्म का खिताब ले जाएगी ये देखने वाली बात है। फिल्हाल आईये दिखाते हैं इस साल की अब तक की बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों की एक झलक।

    English summary
    Aamir Khan says that he never looked at Box Office figure as for him movie success does not depends on Box Office collection. Today movie success are being measured by 100 crore club entry but Aamir Khan says he is not interested in number game.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X