twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, चीन में भी लगा प्रमोशन को झटका

    |

    आमिर खान आजकल अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को चीन में प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म चीन में रिलीज़ होने वाली है और आमिर खान फिल्म को प्रमोट करने के लिए चीन में पहुंचे हैं। आमिर फिल्म को एक यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रमोट करने वाले थे लेकिन आखिरी वक्त पर यूनिवर्सिटी ने आमिर को परमिशन देने से मना कर दिया।

    इसके बाद आमिर खान की मीडिया के साथ फिल्म को प्रमोशन के लिए रखी गई प्रेस मीट एक होटल में शिफ्ट कर दी गई। गौरतलब है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भारत में फ्लॉप हो चुकी है और अब फिल्म की रिलीज़ की तैयारी चीन में चल रही है। चीन में ही फिल्म की कमाई से आमिर को थोड़ी उम्मीदें हैं।

    aamir-khan-denied-permission-to-promote-thugs-of-hindostan-in-a-chinese-university

    एक इंटरनेशनल अखबार की मानें तो आमिर खान, यूनिवर्सिटी के कैंपस में फिल्म का प्रमोशन करना चाहते थे लेकिन उनकी टीम ने सोमवार तक इसकी परमिशन नहीं ली। केवल कुछ छात्रों को सोशल मीडिया और वाट्सएप के ज़रिए इस इवेंट की सूचना थी। वहीं आमिर की टीम का कहना है कि इवेंट इसलिए कैंसिल हुआ क्योंकि छात्र अति उत्साहित थे जिसे यूनिवर्सिटी संभाल नहीं पा रही थी।

    छात्रों ने भी यूनिवर्सिटी का साथ देते हुए कहा कि ऐसे तमाम इवेंट्स होते रहते हैं लेकिन इस इवेंट की किसी को कोई जानकारी नहीं थी। इसका मतलब है कि कोई परमिशन पहले से नहीं ली गई थी। बहरहाल, इस प्रमोशन का आमिर की फिल्म पर कितना असर पड़ेगा, ये तो वक्त ही बताएगा।

    English summary
    Aamir Khan is promoting Thugs of Hindostan in China and the promotional stint was cancelled by a Universoty Campus after which, the promotional press meet was shifted to a hotel.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X