twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    उत्‍तराखंड आपदा: रितिक और आमिर मदद को आगे आये

    |

    मुंबई। उत्‍तराखंड में आयी बाढ़ और व्‍यापक तबाही के बाद मदद के लिए बॉलीवुड आगे आया है। फिल्‍म अभिनेता रितिक रोशन और आमिर खान ने 25-25 लाख रूपये राहत कोष में दिये हैं। प्रधानमंत्री राहत कोष में धन देते समय रितिक ने कहा है कि हमें जरूरत के समय लोगों की मदद करनी चाहिए और इसकी शुरूआत हमारे घर से ही होनी चाहिए।

    रितिक ने कहा कि ये पुरानी कहावत है कि अगर आप किसी की मदद करते है तो इसे किसी को बताना नहीं चाहिए। जबकि मुझे लगता है कि इसके बारे में लोगों को बताना चाहिए, जिससे कि लोग मदद करने के लिए आगे आयें। यह जरूरी है कि हम अपनी अच्‍छाइयों के बारे में बताकर लोगों को प्रेरित करें। रितिक ने मदद करने के लिए आमिर का भी शुक्रिया अदा किया।

    Amir Hritik

    बॉलीवुड के लोगों ने एक करोड़ रूपये दिये हैं। जिनमें से शत्रुघ्‍न सिंहा, जावेद अख्‍तर, शबाना आजमी और अनुपम खेर हैं। इसके अलावा यरवदा जेल में बंद संजय दत्‍त ने भी अपनी पत्‍नी मान्‍यता से आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कहा है। संजय ने कहा है बॉलीवुड को धन एकत्र करने के लिए चैरिटी शो भी करना चाहिए।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्‍तराखंड में आयी आपदा में हजारों लोग बेघर हो गये हैं।

    English summary
    Bollywood celebrities such as Aamir Khan, Hrithik Roshan and many others finally stepped forward to help the victims who suffered tremendous loss due to flood in Uttarakhand.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X