twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लगातार 11 Flop फिल्में, फिर भी खुद को हीरो मानते हैं गोविंदा, कह दी इतनी बडी़ बात

    |

    90s के ब्लॉकबस्टर स्टार गोविंदा इन दिनों करियर के काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पिछले 10 सालों से उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप ही हो रही हैं। गोविंदा के फैंस की तो कमी नहीं है लेकिन उनकी फिल्मों को ऑडिएंस पसंद नहीं कर रही है। हाल ही में एक बार फिर गोविंदा अपनी एक और फिल्म लेकर आ गए हैं। ये फिल्म है फ्राइडे.. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। वहीं इसी ट्रेलर लॉन्च की ईवेंट पर गोविंदा ने अपने करियर को लेकर काफी गहरी बातें शेयर की हैं।

    [8Years: सलमान खान का 100 करोड़ी Dhamaka, इस फिल्म ने Flop के दौर से निकाला]

    एक समय पर बॉलीवुड के सबसे टॉप के स्टार रह चुके गोविंदा अब तक लगातार 11 फ्लॉप फिल्में कर चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि वे फिल्में करने के लिए कभी पीछे नहीं हटते हैं। फ्लॉप के बावजूद गोविंदा को फिल्मों की कमी नहीं है। इसके पीछे का राज खुद गोविंदा ने खोला है। गोविंद खुद को कभी भी फ्लॉप हीरो नहीं मानते हैं। गोविंदा का कहना है कि 'मेरा ये मानना है कि कोई एक्टर तब तक फ्लॉप नहीं होता जब तक वह खुद ये न मान ले कि वह खत्म हो गया है। मैं तो न कभी हारा हूं, न डरा हूं और न ही कभी पीछे मुड़कर देखा है।' ... इसीलिए तो गोविंदा अब तक ऐसे स्टार हैं जिनकी चमक कभी फीकी नहीं हुई।

    90s-superstar-govinda-does-not-consider-him-as-flop-hero-hereis-why

    हालांकि बॉलीवुड में ऐसे स्टार की कमी नहीं है जो 90s के दौर में तो जबरदस्त हिट रहे लेकिन उन्हें फ्लॉप होते और इंडस्ट्री छोड़ते देर नहीं लगी। तो इसी बात पर आगे जानें 90s के उन स्टार्स के बारे में जो सुपरहिट तो रहे लेकिन वे अचानक आज की दौर की फिल्मों से गायब हो गए।

    English summary
    90s superstar Govinda does not consider him as flop hero here is why.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X