twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Tabassum Death: 78 साल की उम्र में सबसे खूबसूरत अभिनेत्री तबस्सुम का निधन, 2 बार पड़ा दिल का दौरा

    |

    Tabassum govil

    Recommended Video

    Actress Tabassum का Cardiac arrest से हुआ निधन, 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' से मिली थी शोहरत

    Tabassum Passed Away हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल का निधन हो गया है। 78 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट अनुसार शुक्रवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। 21 नवंबर को मुंबई स्थित सांताक्रुज में उनके लिए परिवार की तरफ से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। बॅालीवुड के सुनहरे दिनों की पहचान तबस्सुम गोविल से रही हैं। महज 3 साल की उम्र से उन्होंने फिल्मों में अपना अभिनय शुरू किया। साल 1947 में रिलीज फिल्म मेरा सुहाग में उन्होंने बाल कलाकार की भूमिका निभाई।

    तबस्सुम को आया 2 बार कार्डियक अरेस्ट

    तबस्सुम को आया 2 बार कार्डियक अरेस्ट

    मिली जानकारी अनुसार एक्ट्रेस को शुक्रवार को 2 बार दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया।तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने जानकारी दी है कि उन्हें गैस्ट्रो की समस्या थी। बाद में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन फिर 2 मिनट के भीतर उन्हें 2 बार कार्डियक अरेस्ट हुआ।शुक्रवार रात 8 बजकर40 मिनट पर उन्हें पहली बार दिल का दौरा पड़ा। बता दें कि 70 के दशक में उन्होंने टीवी होस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी।

    तबस्सुम का टॅाक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन

    तबस्सुम का टॅाक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन

    तबस्सुम ने टीवी टॅाक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन से एक नई पहचान कायम की। इस शो में वह कई बड़े स्टार्स से मुलाकत कर उनका इंटरव्यू किया करती थीं। उनका यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था।

    तबस्सुम ने नरगिस के बचपन की भूमिका निभाई

    तबस्सुम ने नरगिस के बचपन की भूमिका निभाई

    साल 1993 से शुरू हुआ उनका यह शो 1993 तक जारी रहा। फिर उन्होंने यू ट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया। फिल्मों की बात की जाए तो दीदार फिल्म में तबस्सुम ने नरगिस के बचपन की भूमिका निभाई।

    राम अरुण गोविल के भाई से तबस्सुम की शादी

    राम अरुण गोविल के भाई से तबस्सुम की शादी

    तबस्सुम का जन्म साल 1944 में हुआ। उनके पिता का नाम आयोध्यानाथ सचदेव था। उनकी शादी टीवी के राम अरुण गोविल के भाई विजय गोविल से हुई थी।

    साल 1990 में तबस्सुम की आखिरी फिल्म रिलीज हुई

    साल 1990 में तबस्सुम की आखिरी फिल्म रिलीज हुई

    तबस्सुम की लोकप्रिय फिल्मों के नाम मेरा सुहाग, मझदार और बड़ी बहन जैसी फिल्म में नजर आईं थीं। उनकी आखिरी फिल्म 1990 में रिलीज स्वर्ग रही है।

    पिछले साल आयी थी तबस्सुम के मौत की अफवाह

    पिछले साल आयी थी तबस्सुम के मौत की अफवाह

    बता दें कि साल 2021 में तबस्सुम को कोरोना हुआ था। अस्पताल में एडमिट होकर वह घर पर आ गई थीं।जिसके बाद उनके निधन की अफवाह उड़ी थी। तबस्सुम ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा था कि मेरे बारे में फैलाई गई अफवाह गलत है।

    English summary
    78 Years old veteran Actress tabassum govil passed away due to cardiac arrest on Friday , here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X