twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    6 Years: बॉलीवुड को मिली आयुष्मान-भूमि की नई जोड़ी, 'दम लगा के हईशा' ने जीता नेशनल अवॉर्ड- रोचक बातें

    |

    वाईआरएफ के आंगन में पले-बढ़े प्रोड्यूसर मनीष शर्मा और डाइरेक्टर शरत कटारिया को भरोसा ही नहीं हो पा रहा था कि 'दम लगा के हईशा' (डीएलकेएच) के लिए उन्होंने हिंदी की बेस्ट फीचर फिल्म श्रेणी का प्रतिष्ठित नेशनल फिल्म अवार्ड जीत लिया है। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर अभिनीत कल्ट क्लासिक डीएलकेएच के रिलीज होने की छठवीं वर्षगांठ पर यह डायनेमिक जोड़ी इस ताजा और सदाबहार रोमांस को बनाने की अपनी यात्रा के बारे में बता रही है।

    बतौर एक प्रोड्यूसर मनीष शर्मा की दम लगा के हईशा पहली फिल्म थी
    मनीष शर्मा कहते हैं कि कुछ लोग हिम्मत जुटाते हैं और अन्य लोगों को मैदान में ठेल दिया जाता है। यकीनन मैं बाद वाली किस्म का शख्स हूं। फिल्में प्रोड्यूस करना कभी मेरे खयाल का हिस्सा ही नहीं था। लेकिन मुझे आदित्य चोपड़ा नामक व्यक्ति की योजनाओं के बारे में कोई भनक तक नहीं थी। 'शुद्ध देसी रोमांस' अभी रिलीज ही हुई थी और मैं 'फैन' की तैयारियों में जुटा था। एक खुशनुमा सुबह आदि के द्वारा शुरू की गई बातचीत का नतीजा यह निकला कि मैं रातोंरात प्रोड्यूसर बन गया! यही जीवन है!!

    Dum Laga Ke Haisha

    आयुष्मान खुराना और भूमि बनी बॉलीवुड की नई जोड़ी
    शरत कटारिया बॉलीवुड की नई जोड़ी के बारे कहते हैं कि लिखते वक्त आप ऐसी किसी भी चीज का खयाल दिमाग में नहीं लाते। आप अनिश्चय के भंवर में डूबे होते हैं और हमेशा यही कोशिश करते हैं कि अपने सर्वश्रेष्ठ विचार लिख डालें। ऐसी कोई अपेक्षा नहीं थी, और अगर आप पूछ ही रहे हैं, तो बता दूं कि लोगों की प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत था, लेकिन ऐसा रिएक्शन मिलने की मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी।

    English summary
    6 years of Dum Laga Ke Haisha: Maneesh Sharma and Sharat Katariya on their joy when they bagged National Film Award
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X