twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    छोटे शहरों की प्रतिभाओं को मंच मिले : मल्लिका

    By Ians English
    |

    रुचिका खेर

    मुम्बई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत कहती हैं कि उनकी ज्यादातर फिल्में वयस्कों के लिए हैं इसलिए अब वह छोटे पर्दे का रुख कर रही हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें 18 वर्ष से कम उम्र के दर्शकों से जुड़ने में मदद मिलेगी। मल्लिका यह भी महसूस करती हैं कि छोटे शहरों की प्रतिभाओं को मंच मिलना चाहिए।

    मल्लिका कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले डांस रिएलिटी शो 'चक धूम धूम' में जज के बतौर शामिल हुई हैं।

    उन्होंने आईएएनएस से यहां एक साक्षात्कार में कहा, "टीवी की पहुंच बहुत ज्यादा है और मेरी फिल्में केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र के दर्शकों के लिए होती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा अवसर है। अब इतना इंतजार कौन करेगा कि वे 18 साल के हों और मेरी फिल्में देखें।"

    उन्होंने कहा, "कुछ अलग क्यों नहीं करना चाहिए। मैंने हमेशा अपने करियर में कुछ अलग करने की कोशिश की है। यदि हर कोई बाईं ओर जाता है तो मैं दाईं ओर जाती हूं। मैंने बहुत से अनोखे प्रयोग किए हैं, उनमें से कुछ सफल रहे तो कुछ असफल भी हुए लेकिन मैं तय रास्तों पर नहीं चलती और इस बार भी ऐसा ही है।"

    इस शो में दुनियाभर के नृत्य समूहों ने हिस्सा लिया है और शुक्रवार से इसका प्रसारण भी शुरू हो गया है।

    मल्लिका ने कहा, "मेरी कोई फिल्मी पृष्ठभूमि नहीं रही जिसके चलते मुझे संघर्ष करना पड़ा, बॉलीवुड में वंशवाद है, यहां के स्थापित लोग अपने ही लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि छोटे शहरों के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिले। मैं इस शो से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हूं।" वैसे मल्लिका हरियाणा के रोहतक शहर से हैं।

    मल्लिका को 'ख्वाहिश', 'मर्डर' और 'हिस्स' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X