twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड 2011 रहा 'ये साली...' जैसी गालियों के नाम

    |

    yeh saali zindagi
    बॉलीवुड में 2011 में फिल्मों का स्तर और भी बोल्ड हो गया। इनमें से कुछ फिल्म में दर्शकों को केवल गालियां ही परोसी गई। हैरत की बात यह है कि इन गालियों को भी दर्शकों ने काफी इंजॉए किया। सेंसर बोर्ड ने गालियों से भरी फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका', 'देल्ही बेली' और ये साली जिंदगी जैसी फिल्मों को पास कर दिया।

    फिल्म निरदेशकों ने बोल्ड विषयों पर काफी एक्सपेरीमेंट किया फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्म में किरदारों और फिल्मी जीवन को वास्तविक रूप देने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गालियों का प्रयोग किया गया।

    फिल्मों में इस नये ट्रेंड का यूज 'नो वन किल्ड जेसिका' से अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने शुरू किया। इस फिल्म में रानी एक तेज तर्रार टीवी रिपोर्टर की भूमिका में थी जो जमकर सिगरेट पीती हैं और धड़ल्ले से गालियां देती है। इस फिल्म के साथ रानी ने अपनी छवि के साथ प्रयोग करते हुए फिल्मों में काफी बदलाव लाया। इस फिल्म में उनका फेमस डालॉग 'आई एम ए बिच'।

    इस फिल्म के साथ ही एक और फिल्म आई ये साली जिंदगी जिसके टाइटल में ही गाली है। पूरी फिल्म में जमकर गालियां बरसी हैं। इस फिल्म में इरफान खान चित्रांगदा सिंह ने काम किया है। इस फिल्म के टाइटल को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।

    इसके बाद आमिर खान की फिल्म आई 'देल्ही बेली' जिसमें बोल्डनेस और गालियों के प्रयोग के मामले में इसने सारी हदें पार कर दी। इस फिल्म में जमकर गालियां और डबल मिनिंग डालॉग के साथ गाने भी थे। फिल्म का गाना 'भाग भाग डीके बोस' तो अपने इस बोल की वजह से काफी लोकप्रिय भी रहा।

    इस फिल्म के बारे में आमिर खान ने कहा कि इसमें काफी मजेदार कॉमेडी का यूज किया गया है। साथी ही अंगप्रदर्शन जैसी चीज भी नहीं है केवल अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया है। आमिर ने इस फिल्म के बारे में यह भी कहा था कि यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। इस फिल्म के बाद आई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' ने तो फिल्म का पूरा ट्रेंड ही चेंज कर दिया। इस फिल्म में विद्या बालन ने जमकर बोल्ड और अश्लील दृश्य दिये हैं जिसने जमकर वाह वाही लूटी।

    English summary
    Lots of changes happens in bollywood film this year, movie subject become more and more bold like 'No One Killed Jessica' and 'Delhi Belly'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X