twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार - रजनीकांत स्टारर 2.0 ने रिलीज़ से पहले तोड़ा बाहुबली और सिनेमा का सबसे बड़ा RECORD

    |

    अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर 2.0, 28 नवंबर को रिलीज़ हो रही है और रिलीज़ के पहले ही फिल्म ने सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसी के साथ बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी रिलीज़ थी बाहुबली 2 जिसे 6500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था।

    अब इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए शंकर की 2.0 6600 से 6800 स्क्रीन पर रिलीज़ होने जा रही है। इनमें से 17 आईमैक्स थियेटर होंगे। उत्तर भारत क्षेत्र में फिल्म लगभग 4000 - 4100 स्क्रीन पर रिलीज़ हो रही है। वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 1200 से 1250 स्क्रीन पर। तमिल नाडु में स्क्रीन की संख्या 600 - 625 है वहीं केरल और कर्नाटक में ये संख्या 500 - 525 और 300 है।

    2-point-0-total-screen-count-beats-baahubali-2-widest-release-indian-cinema-history

    कुल मिलाकर फिल्म लगभग 6800 स्क्रीन पर रिलीज़ होने जा रही है। इतने माहौल के साथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाके करना तय है। इतने धमाके के साथ बाहुबली 2 की रिलीज़ हुई थी जिसने केवल हिंदी में 44 करोड़ की ओपनिंग कर सबको हैरान कर दिया था। 2.0 लगभग 500 करोड़ से ऊपर बजट पर बनी फिल्म है।

    माना जा रहा है कि भारत में इससे बड़ा एक्सपेरिमेंट अभी तक नहीं किया गया है। जानिए भारत की सबसे महंगी फिल्मों के बारे में -

    English summary
    Akshay Kumar and Rajniknanth starrer 2.0 gets the widest release with 6600 - 6800 screens beating Bahubali's screen count which was 6500. The film is expected to take a huge start.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X