twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2.0 से लेकर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान- 2018 की बड़ी फिल्में जो रिलीज होते ही हो गईं LEAK

    |

    2018 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। लेकिन पाइरेसी के जाल से कोई नहीं बच पाई है। 2.0 से लेकर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, संजू, सरकार सभी फिल्में रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई, जहां से हजारों की संख्या में फिल्म को डाउनलोड कर लिया गया। इनमें से ज्यादातर फिल्मों को तमिलरॉकर्स नाम की वेबसाइट पर लीक किया गया है।

    2.0 Worldwide बॉक्स ऑफिस कलेक्शन2.0 Worldwide बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    साल 2017 में शाहरुख खान की रईस सबसे ज्यादा पाइरेटेड फिल्म बनी थी। यानि की जिसे लोगों ने इंटरनेट पर लीक कर सबसे ज्यादा ऑनलाइन देखा है। फ्री इंटरनेट की वजह की पाइरेसी का बिजनेस बखूबी बढ़ चला है। फिल्में रिलीज होते के साथ ही 1 से 2 दिनों में इंटरनेट पर उपलब्ध कर दी जाती है। फिर भला कोई थियेटर जाकर फिल्म क्यों देखे..

    biggest films leaked online in 2018

    लेकिन क्या आपको बता है कि पाइरेसी क्राइम है, जिसके लिए आपको सजा भी हो सकती है। हर फिल्म रिलीज होने से पहले आजकल एक्टर्स, डाइरेक्टर्स लोगों से विनती करते हैं कि कृप्या फिल्म थियेटर में जाकर ही देंखे। लेकिन पाइरेसी का जाल बढ़ता जा रहा है।

    2018 में ताजा फंसी है अक्षय कुमार- रजनीकांत की फिल्म 2.0। 2.0 हिंदी रिलीज होने के 7 - 8 घंटों के अंदर ही तमिल रॉकर्स नाम की एक वेबसाइट पर HD प्रिंट में उपलब्ध थी। हालांकि कुछ ही देर में साईबर पुलिस की मदद से वो सारे Url हटा दिए गए जिनकी मदद से फिल्म ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकती थी।

    यहां जानें 2018 की कुछ बड़ी फिल्में, जो रिलीज होते ही ऑनलाइन हो गईं लीक-

    English summary
    From 2.0 to Thugs of Hindostan, here are some biggest films leaked online in 2018, mostly by Tamilrockers.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X