twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    15 Years of Swades: "मुझे स्वदेस को कुछ जगहों पर फिर से रिलीज़ करनी चाहिए"- आशुतोष गोवारिकर

    |

    शाहरुख खान और गायत्री जोशी अभिनीत फिल्म 'स्वदेस' को रिलीज हुए आज 15 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म को आज बेहतरीन कहानी और शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। देशभक्ति का भाव लिये यह फिल्म लोगों की इमोशनल तार को छू गई। खासकर मोहन भार्गव के किरदार में शाहरुख के सधे हुए अभिनय की आज भी तारीफ की जाती है।

    लेकिन बता दें, 17 दिसंबर 2004 में रिलीज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही थी। हाल ही में फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से जब हमारी मुलाकात हुई, तो उन्होंने इस बारे में अपने विचार शेयर किये।

    Ashutosh Gowariker

    फिल्मीबीट से बात करते हुए आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि- "स्वदेस की रिलीज़ के वक्त मुझे जो दुख हुआ था, वो पिछले 15 सालों में पूरी तरह से खत्म हो चुका है.. क्योंकि इन 15 सालों में लोग जब भी मुझसे मिलते हैं तो स्वदेस की बात जरूर करते हैं। फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, चाहे जो भी कारण रहा हो, लेकिन मुझे खुशी है कि लोग आज भी उसकी बातें करते हैं, उसे याद करते हैं।"

    निर्देशक ने आगे मुस्कुराते हुए कहा- मैं सोचता हूं कि आज के समय में मुझे स्वदेस कुछ जगहों पर फिर से रिलीज़ करनी चाहिए।

    बहरहाल, कोई शक नहीं कि इस फिल्म को आने वाली पीढ़ी से भी ऐसा ही प्यार मिलता रहेगा। इस फिल्म में ना ही ग्लैमर का तड़का था, ना ही यह टिपिकल मसाला इंटरटेनमेंट थी। लेकिन फिल्म की कहानी ऐसी है कि जिससे हर वो इंसान जुड़ पाएगा, जो अपनी मिट्टी, अपने देश और अपनों से जुड़ा हुआ है।

    INTERVIEW: INTERVIEW: "दबंग 3 के बाद इस इंडस्ट्री को एक बड़ा स्टार मिलने वाला है"- सलमान खान

    English summary
    Shahrukh Khan's Swades completes 15 years. Director Ashutosh Gowariker says, I should release the film now in some places.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X