twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुई धागा: बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार, 15 अलग कलाकृतियों से बनेगा फिल्म का Logo

    By Salman
    |

    अभिनेता वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म सुई धागा को लेकर चर्चा है। खबर है कि पहली बार बॉलीवुड इतिहास में किसी फिल्म का लोगो करीगरों के द्वारा बनाया जाएगा। बता दें कि इसके लिए देश के अलग अलग हिस्सों से 15 आर्ट फॉर्म बुलाए गए है जो कि फिल्म के लोगो का निर्माण करेगें। गौरतलब है कि फिल्म के लोगो को मेड इन इंडिया के तर्ज पर बनाया जा रहा है। खबर है इसके लोगो के लिए पंजाब की फुलकारी, जटिल धागे, उत्तर प्रदेश की फूल पत्ती और लखनऊ की शैली का प्रयोग किया जाएगा।

    फन्ने खां: हम हमेशा 5 स्टार वाली फिल्म नहीं दे सकते, खुलकर बोले राजकुमार रावफन्ने खां: हम हमेशा 5 स्टार वाली फिल्म नहीं दे सकते, खुलकर बोले राजकुमार राव

    इसके अलावा इसके लोगो में राजस्थान की शिल्प कला आरी, बंजारा और गोटा पत्ती के साथ तमिलनाडू की टोडा शैली, कर्नाटक की कासुति डिजाइन में भी बनाने की तैयारी चल रही है।

    varun dhawan, anushka sharma, sui dhaaga, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, सुई धागा

    ऐसा पहली बार होगा की भारत इतनी कलाकृतियों का संगम किसी एक बॉलीवुड फिल्म के लोगो में देखने को मिलेगा। इस लोगो को बनाने के पीछे फिल्ममेकर्स का मानना है कि..

    इससे हमारी भारतीय सभ्यता की कला को लेकर लोगो के अंदर जागरुकता आएगी और दो लोग इसको छोड़ने का मन बना चुके है हो सकता है कि उसमें वो दोबारा चले जाए।

    ये फिल्म भारतीय कला और बुनकरों के ऊपर समर्पित है और जैसा की इसका नाम है सुई धागा तो आप अंदाजा लगा सकते है कि इसका सब्जेक्ट क्या होने वाला है।

    फिल्म के लिए काफी समय से वरुण धवन और अनुष्का शर्मा मेहनत कर रहे है और इस फिल्म के कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके है जो कि लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है।

    फैंस को फिल्म के पोस्टर काफी ज्यादा पसंद आया है और वरुण-अनुष्का दोनो काफी अलग अंदाज में फिल्म के ट्रेलर में सामने आए है।

    English summary
    Varun dhawan and Anushka sharma starer film Sui dhaaga logo will make 15 different art forms in India.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X