twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    55वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में शामिल 111 फिल्में

    By Neha Nautiyal
    |

    Filmfare Awards
    मुंबई में 27 फरवरी को आयोजित होने जा रहे 55वें 'फिल्मफेयर अवार्ड्स 2009' के लिए 37 श्रेणियों में 111 फिल्में मैदान में हैं। वर्ल्डवाइड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण राय ने बताया, "फिल्मफेयर पुरस्कारों ने 55 वर्षो का शानदार सफर तय किया है। इतने लंबे समय में फिल्म उद्योग और पुरस्कार समारोह में भी बहुत परिवर्तन हुआ है। हमने 55 वर्ष पहले तीन श्रेणियों और कुछ मुट्ठीभर फिल्मों के साथ शुरुआत की थी और आज 37 श्रेणियां हैं और 111 फिल्में इसमें हिस्सा ले रही हैं।"

    उन्होंने कहा, "इसलिए अब एक पूरी तरह से अलग पैमाना है। नामांकन के लिए आईं फिल्मों के प्रकार के मामले में भी यह समारोह दिलचस्प है।" प्रत्येक श्रेणी में नामांकन पाठक सर्वेक्षण पर आधारित है। राय ने कहा, "फिल्मों या फिल्म व्यक्तित्वों को विभिन्न श्रेणियों में नामांकित करना मुश्किल नहीं था क्योंकि इसके लिए पाठक सर्वेक्षण का इस्तेमाल किया गया था। देश और देश के बाहर लोगों की एक बड़ी संख्या हमारी पत्रिकाएं पढ़ती है और हमारी एक वेबसाइट 'फिल्मफेयर डॉट कॉम' भी है और भारत ही नहीं दुनियाभर के लाखों लोग इस वेबसाइट को देखते हैं। हमारे लिए यह आसान था। निर्णायक मंडल के लिए प्रत्येक श्रेणी की पांच फिल्मों में से एक फिल्म का चुनाव मुश्किल होगा।" उन्होंने बताया कि मनोरंजन से भरपूर पुरस्कार समारोह में बड़े कलाकारों सहित फिल्म उद्योग के करीब 500 लोग उपस्थित रहेंगे।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X