twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गंगूबाई से श्रेया घोषाल का नया गाना जब सैंया: पूरे हुए करियर के 20 साल, भंसाली के ही साथ हुआ था डेब्यू

    |

    संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियवाड़ी से श्रेया घोषाल का नया गाना जब सैंया रिलीज़ हो चुका है। इस गाने का म्यूज़िक खुद संजय लीला भंसाली ने दिया है। इस गाने को शेयर करते हुए श्रेया घोषाल ने बताया कि इसी के साथ उन्हें म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम रखे 20 साल हो जाएंगे।

    दिलचस्प है कि श्रेया घोषाल ने हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के साथ साल 2002 में की थी। देवदास का पूरा एल्बम श्रेया घोषाल के नाम था और रातों रात वो म्यूज़िक इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा बन गई थीं।

    shreya-ghoshal-completes-20-years-with-bhansali-s-gangubai-see-here-best-shreya-ghoshal-songs

    तब से आज तक श्रेया घोषाल की आवाज़ का जादू सिर्फ भारत में नहीं दुनियाभर में चलता है। यही वजह है जब 2010 में श्रेया एक कार्यक्रम में भाग लेने अमेरिका के ओहियो शहर में पहुंची तो लोगों में उनके लिए प्यार को देख कर वहां के गवर्नर ने उनके नाम से एक दिन सेलिब्रेट करने की घोषणा कर दी। तब से हर साल 26 जून को अमेरिकन सिटी ओहियो में श्रेया घोषाल डे मनाया जाता है।

    रियलिटी शो के साथ शुरूआत

    रियलिटी शो के साथ शुरूआत

    दिलचस्प है कि श्रेया घोषाल की ओर सबका ध्यान तब गया जब वो ज़ी टीवी के शानदार म्यूज़िक शो सारेगामापा का हिस्सा थीं। इस शो में श्रेया घोषाल को जज किया था म्यूज़िक इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स का। यहीं से श्रेया घोषाल की चाशनी से मीठी आवाज़ सबके दिल में घर कर गईं। इसके बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें देवदास के साथ लॉन्च किया। इसके बाद श्रेया घोषाल और भंसाली का साथ कभी नहीं छूटा।

    देवदास का पूरा एल्बम

    देवदास का पूरा एल्बम

    देवदास का लगभग पूरा एल्बम श्रेया घोषाल के नाम था। संजय लीला भंसाली के लिए इस फिल्म का म्यूज़िक दिया था इस्माईल दरबार ने। इस फिल्म के सभी गाने श्रेया घोषाल के सुरों से तराशे गए थे। चाहे बैरी पिया का चुलबुलापन हो या फिर डोला रे डोला का उत्सव। सिलसिला ये चाहत में एक प्रेमिका का इंतज़ार हो या फिर मोरे पिया का जादुई रोमांस। हर गीत में श्रेया घोषाल पूरी तरह ढल गई थीं।

    सांवरिया में भी चला जादू

    सांवरिया में भी चला जादू

    देवदास के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया में भी श्रेया घोषाल की आवाज़ का जादू किसी नशे की तरह लोगों पर चढ़ा। चाहे वो सांवरिया का टाईटल ट्रैक रहा हो या फिर चंद लाईनों का दिल को छूता गीत थोड़े बदमाश। इन दोनों ही गीतों ने श्रोताओं के दिल में अपनी अलग जगह बनाई।

    गुज़ारिश में छूटा था साथ

    गुज़ारिश में छूटा था साथ

    इसके बाद भंसाली की फिल्म गुज़ारिश में श्रेया घोषाल से उनका साथ छूट गया था। जिसकी भरपाई हुई भंसाली की अगली फिल्म गोलियों की रास लीला राम लीला के साथ। इस फिल्म में श्रेया घोषाल का गाना नगाड़ा संग ढोल बाजे चार्टबस्टर था। लेकिन इस एलबम का सबसे खूबसूरत गीत था धूप, जो कि श्रेया घोषाल के नाम था। हालांकि, इस गाने को उतनी सफलता नहीं मिल पाई जितनी कि एल्बम के बाकी गानों को।

    बाजीराव मस्तानी

    बाजीराव मस्तानी

    बाजीराव मस्तानी के साथ एक बार फिर श्रेया घोषाल ने भंसाली के साथ अपनी शानदार और सुपरहिट जोड़ी को दोहराया। इस फिल्म के सभी गीत चार्टबस्टर रहे। चाहे मोहे रंग दो लाल के साथ क्लासिकल म्यूज़िक की बात रही हो या फिर दीवानी मस्तानी के साथ रूहानी संगीत की। वहीं पिंगा के साथ श्रेया घोषाल की खिलखिलाती आवाज़ ने प्रियंका चोपड़ा के डांस में चार चांद लगा दिए थे।

    घूमर

    घूमर

    श्रेया घोषाल और भंसाली, आखिरी बार साथ आए थे पद्मावत के लिए। इस फिल्म में श्रेया घोषाल का गाया घूमर आज भी सभी के दिल पर राज करता है। यहां सुनिए इनमें भंसाली और श्रेया के कुछ शानदार गीत।

    English summary
    Shreya Ghoshal completes 20 years in the music industry with Sanjay Leela Bhansali's Gangubai Kathiawadi song Jab Saiyaan. See here best Shreya Ghoshal songs.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X