twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक समेत ट्रोलर्स को दिया जवाब, लिखा- 'टैलेंट और मेहनत की वजह से कामयाब हूं'

    |

    सिंगर नेहा कक्कड़ के नए गाने 'ओ सजना' से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट गाने 'ओ सजना' के रिलीज होते ही उन्हें, लगातार ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि इसके मूल गाने की सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी खुलेआम कह दिया है कि उन्हें यह गाना पसंद नहीं आया है। नेहा कक्कड़ ने अपने करियर में कई रीमिक्स गाने गाए हैं लेकिन इस कदर उन्हें ट्रोल कभी नहीं किया गया।

    अब लगातार ट्रोल होने के बाद नेहा कक्कड़ ने भी अपनी बात रखी है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली है, उन्होंने इसके पीछे कड़ी मेहनत की है और उनका टैलेंट है। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में इतना नाम कमा लिया है जो दुनिया में बहुत कम लोग कर पाते हैं।

    neha-kakkar-broke-silence-trolls-for-her-latest-song-o-sajna-recreation-of-maine-payal-hai-chhankai

    नेहा कक्कड़ ने लिखा है- 'दुनिया में बहुत कम लोगों को वह मिलता है जो मुझे जिंदगी में मिला है। वो भी इतनी कम उम्र में। इस तरह की पॉपुलैरिटी, प्यार, अनगिनत सुपरहिट गाने, सुपर-डुपर हिट टीवी शो, दुनियाभर में टूर, छोटे बच्चों से लेकर 80-90 साल के लोगों तक के प्रशंसक और क्या नहीं है। आप जानते हैं मुझे ये सब क्यों मिला, क्योंकि यह मुझे मेरे टैलेंट, कड़ी मेहनत, जुनून और पॉजिटिविटी के कारण मिला। तो...आज मेरे पास जो कुछ भी है उसके लिए मैं भगवान और आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। आपको धन्यवाद। मैं भगवान की सबसे लाडली संतान हूं। फिर से धन्यवाद। आप सभी की जिंदगी में खुशहाली बनी रही।'

    नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट को फाल्गुनी पाठक के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि, दिल्ली टाइम्स से बात करते हुए फाल्गुनी पाठक ने बताया कि उन्हें पहली बार गाने को सुनकर कैसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा- मुझे गाने के रीमिक्स का पता चार-पांच दिन पहले चला था। मुझे पहले ये नहीं अच्छा लगा। मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था।'

    फाल्गुनी पाठक ने कहा- वीडियो और पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी, उसका पूरा सत्यानाश किया है इस गाने में। रिमीक्स बन रहे हैं लेकिन इन्हें शालीनता के साथ बनाओ। अगर आप नई पीढ़ी तक पहुंचना चाहते हो तो गाने की ताल को बदल सकते हो लेकिन इसे चीप मत बनाओ। गाने की मौलिकता को मत बदलो। मुझे नहीं लगता कि, मुझे कुछ करने की जरूरत है। मेरे फैंस गाने के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। मैं बस उन्हें शेयर कर रही हूं। मैं क्यों चुप रहूं खासकर जब वो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं।

    वहीं, पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में फाल्गुनी पाठक ने कहा था कि वो गाने को लेकर नेहा कक्कड़ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहती थी लेकिन वो नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा है- काश मैं कर पाती लेकिन मैं नहीं कर सकती हूं क्योंकि गाने की कॉपीराइट मेरे पास नहीं है।

    English summary
    Neha Kakkar broke silence on being trolled for her latest song 'O Sajna' which is recreation of 'Maine Payal hai Chankayi'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X