twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आज वाहियात से वाहियात म्यूज़िक चलता है

    By Super
    |

    इन दिनों आपके आइ पॉड में क्या बज रहा है ?

    इन दिनों मैं काफी वर्क आउट कर रही हूं इसलिए मेरे आइ पॉड में काफी ट्रांस और टेक्नो म्यूज़िक बज रहा है.

    आपके अनुसार इन दिनों रिलीज़ हुई फिल्में 'तारे ज़मीन पर", 'खोया खोया चांद", 'वेलकम", और 'दस कहानियां" में से किस फिल्म का संगीत सबसे बेहतरीन है ?

    दरअसल सभी फिल्मों का संगीत अच्छा लग रहा है. 'वेलकम" का संगीत माइंड ब्लोविंग है. 'खोया खोया चांद" का संगीत भी मुझे बहुत अच्छा लगा. 'तारे ज़मीन पर" मैंने नहीं देखा और इसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं. मैंने सुना है वह फिल्म बहुत अच्छी है और उसका संगीत भी बहुत अच्छा है.

    आपके पांच ऑल टाइम फेवरिट गाने कौन से है ?

    यह बहुत मुश्किल है फिर भी कोशिश करती हूं. मुझे 'लम्हें", 'हम दिल दे चुके सनम" के सारे गाने बहुत पसंद है. आप इनमें से कोई एक गाना चुन सकती हैं. फिर 'दिल" का एक गीत 'खंभे जैसी खडी है" पसंद है. इस गाने के लिए बचपन में इस फिल्म को मैंने करीब पचास बार देखा था. पता नहीं क्यों मुझे यह गाना बहुत पसंद है. उसके बाद फिल्म 'सोचा न था" का टाइटल ट्रैक 'सोचा न था" बहुत पसंद है. इसके साथ मुझे 'कृष्णा कॉटॆज" का 'सूना सूना लम्हा लम्हा" बहुत पसंद है.

    किस तरह का संगीत आपको पसंद है और किस तरह का इरिटेट करता है ?

    मेरे लिए म्यूज़िक मज़ा है. मेरे मूड पर डिपेंड है कि किस वक़्त मुझे कौन सा म्यूज़िक अच्छा लगेगा. अगर मैं रॉकिंग मूड में हूं तो रॉक म्यूज़िक और अगर ट्रांस मूद में हूं तो मुझे ट्रांस म्यूज़िक पसंद है. कभी कभी दिल करता है तो मैं सूफी म्यूज़िक भी सुनती हूं. (हंसते हुए) जहां तक इरिटेट करने की बात है तो मुझे मेरी बहन का म्यूज़िक बहुत इरिटेट करता है. वो हमेशा दरवाज़ा खोलकर बहुत ज़ोर से रॉक म्यूज़िक सुनती है. जो कभी कभी बहुत इरिटेट करता है.

    ऐसा संगीत जिसे सुनकर आप नाचने लगें ?

    मुझे हिप हॉप, रॉक और ट्रांस म्यूज़िक बहुत पसंद है. साथ ही मेरी फिल्म 'संडे" का एक गीत 'लूट लिया" मुझे बहुत पसंद है. यह थोडा मव्वाली किस्म का गणपति विसर्जन का गीत है.

    आपका पसंदीदा रोमांटिक गीत ?

    मैं एक बार फिर 'सोचा न था" का टाइटल ट्रैक कहना चाहूंगी क्योंकि यह गीत मुझे बहुत पसंद है. साथ ही फिल्म 'क्या लव स्टोरी है" का 'जीना क्या तेरे बिना" गीत बहुत पसंद है.

    आपको रिमिक्स पसंद है या ओरिजिनल पसंद ?

    ज़ाहिर सी बात है ओरिजिनल गीत से ही रिमिक्स बनते हैं तो ओरिजिनल ज़्यादा मायने रखते हैं. रिमिक्स का मतलब है हिट गानों को एक बार फिर हिट करना. मुझे दोनों पसंद है. दोनों का अपना मज़ा है.

    आज का संगीत, पहले के संगीत से बेहतर है, उसके बराबर है या उससे काफी नीचे है ?

    पहले का संगीत ज़्यादा अच्छा था. आज तो वाहियात से वाहियात म्यूज़िक भी चलता है. अब आप ही सोचिए इतने सारे ट्यून एक साथ बजेंगे तो क्या सुनाई देगा.

    Read more about: ayesha takia
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X