twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बीते ज़माने की गायिका मुबारक बेगम का निधन...कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी...

    |

    बीते युग की मशहूर गायिका मुबारक बेगम का 80 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुबारक बेगम कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी, हम हाल - ए - दिल सुनाएंगे, नींद उड़ जाए तेरी चैन से सोने वाले जैसे गानों के लिए मशहूर थीं।

    पचास के दशक में मुबारक बेगम ने उस जमाने के कई प्रति‍ष्ठित संगीतकारों की धुनों के साथ गाया। इनमें गुलाम मोहम्मद, जमाल सेन, नौशाद, सरदार मलिक, सलिल चौधरी प्रमुख थे।

    mubarak begum passes away

    पचास और साठ के दशक में मुबारक बेगम के कंठ ने कई गीतों को अमर बनाया। इनमें 'देवता तुम मेरा सहारा' (दायरा) भी एक है। मोहम्मद रफी के साथ गाया गया यह गीत आज भी दिल को झकझोर देता है। फिल्म 'दायरा' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, इस कारण उस समय मुबारक बेगम को प्रतिष्ठा नहीं मिल पाई।

    एक साक्षात्कार में बताया उन्होंने बताया कि - 'परदेसियों से न अंखिया मिलाना' (जब जब फूल खिले) तथा 'अगर मुझे न मिले तुम' (काजल) मूल रूप से उनकी आवाज में रिकॉर्ड कराए गए थे। ऐसा कई बार हुआ। वर्ष 1980 में 'रामू तो दीवाना है' फिल्म में 'सांवरिया तेरी याद में' उनके द्वारा गाया गया गया अंतिम फिल्मी गीत रहा।

    English summary
    Legendary Singer Mubarak Begum passes away at the age of 80.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X