twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लता की आवाज़ अंग्रेज़ी गाने में

    By Super
    |

    लता की आवाज़ अंग्रेज़ी गाने में
    खैर, गाना तो दूर की बात है लता मंगेशकर ने हमेशा ही अंग्रेज़ी के शब्दों और वेस्टर्न म्यूज़िक से परहेज़ किया है.

    हालांकि 1981 में आई फिल्म 'एक दूजे के लिए' इसका अपवाद ज़रूर रही है जिसमें उन्होने "वी आर मेड फॉर ईच अदर...समझे" शब्द का इस्तेमाल किया था.

    इसके बाद लता मंगेशकर ने हमेशा ही वेस्टर्न म्यूज़िक से दूरी को बरकरार रखा. लता मंगेशकर ने करीब 20 भाषाओं में गाने गाएं हैं, और अपनी सुरीली आवाज़ से लता मंगेशकर ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपने करोड़ों प्रशंसक बनाए हैं. लेकिन अब तक पश्चिमी देश लता की आवाज़ के जादू से अछूते ही रहे.

    पर अब ये इंतज़ार खत्म हो चुका है. जी हां, लता मंगेशकर ने पहली बार एक पूरा गाना अंग्रेज़ी में गाया है. ये गाना है निर्माता निर्देशक संतोष कुमार जैन की नई फिल्म द लाइफ स्टाइल 'इन जेनरेशन नेक्सट' का.

    करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये फ़िल्म पूरी तरह से अंग्रेज़ी में होगी.

    नया संगीत..

    ये गाना और इसका संगीत बेहद नया है, फिल्म अंग्रेज़ी में है और अंग्रेज़ी गाना कहानी की ज़रूरत है और फिल्म की कहानी में इसका बेहद अहम योगदान है लता मंगेशकर

    फिल्म की नींव रखते वक्त ही इस फिल्म के लिए निर्माता संतोष कुमार जैन ने मन बना लिया था कि वे इस फिल्म के कम से कम एक गाने में लता मंगेशकर को बतौर गायिका लेंगे.

    संतोष कुमार जैन कहते हैं कि "मुझे लता जी को इस गाने के लिए मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लता जी को ये समझाना पड़ा की मैं क्यों अंग्रेज़ी में उनसे गाना गाने की ज़िद कर रहा हूं."

    दरअसल संतोष कुमार जैन की ये फिल्म युवा पीढ़ी पर आधारित है और इसमें गंगा नाम की एक अप्रवासिय भारतीय लड़की इसकी मुख्य किरदार है और इस किरदार के लिए संतोष लता मंगेशकर की आवाज़ चाहते थे.

    संतोष कहते हैं,"इस गाने में लता जी ने आज के दौर की सभी नई गायिकाओं को पीछे छोड़ दिया है, ये गाना भारतीय संगीत की दुनिया में मील का पत्थर साबित होगा."

    इस गाने का संगीत दिया है मशहूर संगीतकार राम-लक्ष्मण ने. दरअसल इस गाने को राम-लक्ष्मण ने फ्यूज़न का रुप देने की कोशिश की है. इस गाने में पाश्चात्य संगीत के साथ साथ संस्कृत के श्लोक का भी इस्तेमाल किया गया है.

    लता मंगेशकर खुद इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

    उन्होने कहा," ये गाना और इसका संगीत बेहद नया है, फिल्म अंग्रेज़ी में है और अंग्रेज़ी गाना कहानी की ज़रूरत है और फिल्म की कहानी में इसका बेहद अहम योगदान है."

    इस गाने के बाद लता मंगेशकर के प्रशंसकों के लिए ये एक नया अनुभव ज़रूर होगा. लेकिन ये गाना लोगों को कितना पसंद आएगा ये तो फिल्म का म्यूज़िक रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X