twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जगजीत सिंह ने रहमान को चुनौती दी

    By Super
    |

    Jagjit Singh
    जहां ए आर रहमान के स्‍लमडॉग मिलिनयर में दिए गए संगीत पर गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कर जीतने से उनके प्रशंसको में खुशी का माहौल है वही कुछ लोगों को उनका संगीत रास नही आ रहा है। प्रख्‍यात गजल गायक जगजीत सिंह ने उनकी प्रतिभा पर प्रश्‍चचिहृन लगाते हुए कहा कि रहमान के संगीत में कुछ नया नही है अगर वाकई उन्‍हें संगीत आता है तो गजल गाकर दिखाएं।

    जगजीत से स्‍लमडॉग मिलिनयर में रहमान के दिए गए संगीत के बारे में पुछा गया तो उन्‍होंने बताया, '' यह सच्‍चाई सब जानते है लेकिन कोई कह नही रहा है.....रहमान जोश में आकर गजल बनाएं ( अगर उन्‍हें संगीत आता है तो गजले भी बनानी चाहिए)।''

    उन्‍होंने कहा कि रहमान पश्चिमी धुनों की नकल करते है और गुलजार को इस तरह के लेखन से बचना चाहिए जिसमें वे अपने साहित्यिक प्रतिभा का इस्‍तेमाल न कर सके।

    वही दूसरे गजल गायक पंकज उदास उनसे सहमत नही है उनका कहना है, ''रहमान प्रतिभाशाली कलाकार है, वे अच्‍छी गजलें भी बना सकते है।''

    बालीवुड के खेमे मे इस बात पर काफी चर्चा चल रही है। पार्श्‍व गायिका अलका याज्ञनिक का कहना है कि बालीवुड का संगीत घटना प्रधान होता है फिल्‍मों की पटकथा के अनुसार सगीत तैयार करना होता है इसलिए कोई संगीतकार कितना नयापन ला सकता है।

    पर सोनू निगम पुरी तरह से जगजीत सिंह से सहमत नजर आते है उनका कहना है, बालीवुड का संगीत वास्‍तविक नही होता है, मैं जगजीत सिं‍ह की इस बात से सहमत हूं लेकिन रहमान की प्रतिभा बेमिसाल है।''

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X