भूतनाथ रिटर्न्स (2014)(U)
Release date
11 Apr 2014
genre
आलोचनात्मक समीक्षा
-
भूतनाथ रिटर्न्स में कॉमेडी के साथ ही इमोशन्स का भी तड़का है। जैसा कि भूतनाथ फिल्म में था। लोगों को कहीं से भी ये सिर्फ बच्चों की फिल्म नहीं लगेगी। ये एक पारिवारिक फिल्म है जो कि हर एक उम्र के लोगों को भाएगी। साथ ही समाज में मौजूद बुराईयों और परेशानियों के खिलाफ लड़ने और देश के लिए एक बेहतरीन सरकार चुनने को लेकर भी ये फिल्म लोगों का मार्गदर्शन करेगी।