1911 (2022)(U/A)
Release date
12 Sep 2022
genre
1911 कहानी
1911 वर्ष 2021 में रिलीज होने वाली आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका निर्देशन निखिल आडवानी ने किया है। यह फिल्म 1911 में खेले गए कोलकाता के मोहन बागान क्लब के उस मैच के बारे में जिसने पहली बार किसी यूरोपीय को टीम को पछाड़कर एक ना मिटने वाला इतिहास लिख दिया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम उसी टीम के कैप्टन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। आजादी के पहले खेले गए इस मैच ने सबको चौंका दिया था और इस टीम का नाम देखते ही देखते सबकी जुबान पर चढ़ गया था।