twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लखनऊ की तहजीब और नज़ाकत में ही बात करते हैं: जोया अफरोज़

    |

    मिस इंडिया वर्ल्ड की सेकेंड रनर अप जो़या अफरोज़ के माता-पिता लखनऊ से हैं। जोया से जब हमने लखनऊ के बारे में पूछा तो जोया ने कहा कि आज भी घर पर वो लोग उसी तहजीब और तमीज के साथ ही बात करते हैं और अपने से छोटों को भी आप कहकर बुलाते हैं। जोया ने कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स में कोई इंटरेस्ट नही है लेकिन वो अपने देश में महिला सशक्तिकरण पर कुछ काम करना चाहेंगी। जोया अफरोज के साथ वनइंडिया रिपोर्टर सोनिका मिश्रा की खास मुलाकात के कुछ अंश।

    मिस इंडिया बनने का ख्याल आपको कब आया?

    मैं हमेशा ही मिस इंडिया बनना चाहती थी। बचपन से ही मैं मिस इंडिया बनने का सपना देखा करती थी और मुजे कहीं ना कहीं ये लगता था कि मैं मिस इंडिया बन सकती हूं। मैंने अपना ये सपना पूरा किया और मेरे मम्मी पापा भी मेरी इस सफलता से काफी खुश हुए।

    फैशन इंडस्ट्री के अलावा आप किस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं?

    अगर मुझे किसी फील्ड में करियर बनाना था तो वो फिल्म इंडस्ट्री ही थी। मैं कह सकती हूं कि मुझे एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं आता। मुझे इतना पता है कि सिर्फ एक्टिंग ही ऐसी चीज है जिसे में बेहतरीन तरीके से कर सकती हूं।

    बॉलीवुड में किस बैनर की फिल्मों से आप शुरुआत करना चाहती हैं?

    मैं अलग अलग बैनर की फिल्में करना चाहूंगी। यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्में, मधुर भंडारकर की फिल्में। मैं किसी भी बैनर को चुन नहीं सकती। हर एक बैनर की फिल्में करके अलग अलग तरह के किरदार करना चाहती हूं।

    आप लखनऊ से हैं। कुछ बताइये लखनऊ के बारे में वहां की तहजीब, नजाकत के बारे में।

    मेरे मम्मी पापा लखनऊ से हैं तो बचपन से ही हमें तहजीब तमीज से ही से बात करना सिखाया है। हम छोटों से भी आप करके बात करते हैं। लखनऊ की नजाकत से जो बात करते हैं तो मुंबई में बहुत ही रफ-टफ भाषा है। तो मैं अपने दोस्तो से वैसे बात करती हूं। लेकिन जब बड़ों से बात करती हूं तो उसी अंदाज में बात करती हूं।

    मुस्लिम लड़कियों को फैशन इंडस्ट्री में आने पर काफी कुछ सहना पड़ता है। काफी विवादों को झेलना पड़ता है। इस बार में आप क्या कहेंगी?

    मेरा यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल था अगर मेरे परिवार वाले मेरे साथ नहीं होते। इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है अगर मेरी फैमि्ली मेरा साथ नहीं देती तो यहां तक पहुंचान काफी मुश्किल होता लेकिन मेरी फैमिली ने मेरा साथ दिया और आज में यहां पर हूं।

    किस तरह आप टीवी पर आईं?

    तब मैं सिर्फ तीन साल की थी। तब मैं बहुत ही मोटी और बबली थी। मेरे सभी रिश्तेदार कहते थे कि इसे टीवी एड्स में डालें उन्होंने मेरी तस्वीरें भेजनी शुरु की। कई सारे बच्चों में से मुझे चुना गया और उसके बाद ही मेरा करियर बॉलीवुड में शुरु हआ।

    फैशन इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आना काफी आसान है। लेकिन उसके बाद बॉलीवुड में अपने पैर जमाना काफी मुश्किल इस बारे में आप क्या कहेंगी।

    मुझे लगता है कि ये बहुत ही कंपीटीटिव फील्ड है। जो हार्ड वर्क करते हैं वहीं इस इंड्स्ट्री में रह सकेत हैं। तो अगर आप मॉ़डलिंग से हो या नहीं भी हों तो अगर आपको ये काम आता है तो आप सफलता पा सकती हैं।

    एड फिल्म्स में आजकल लड़िकयों को काफी एक्सपोज किया जाता है। इस बारे में आप क्या कहेंगी।

    एक्सपोज किया जाता है यो तो मैं नहीं जानती। आपको जिस तरह का काम करना है वो आप चूज कर सकती हैं।

    जोया अफरोज के इंटरव्यू के कुछ अंश

    English summary
    Pond's Femina Miss India World 2013 second runner up Zoya Afroz is basically from Lucknow. Zoya said that she has no interest in Politics but she want to something for her country.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X