twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एक दिल्लीवाले की ईमानदार कोशिश 'तनु वेड्स मनु'

    By Jaya Nigam
    |

    Tanu Weds Manu
    बॉलीवुड में अपनी तीसरी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' परोसने वाले निर्देशक आनंद का मानना है कि यह फिल्म दिल्ली से पूरी दुनिया को दिखाती है। आनंद मानते हैं कि "यह एक ईमानदार फिल्म है। आपको लगेगा कि आप फिल्म के किरदारों में से एक हैं, उस प्रेम कहानी का हिस्सा हैं और उस हास्य का हिस्सा हैं। इस फिल्म में जो ईमानदारी है, उसे लेकर मैं बहुत सकारात्मक हूं।" राय ने 'स्ट्रेंजर्स' से निर्देशन की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने 'थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक' (2008) का निर्देशन किया।

    उन्होंने कहा, "यह निश्चित रूप से ऐसी दुनिया की कहानी है, जहां से मैं ताल्लुक रखता हूं, जहां मेरी जड़ें हैं और जहां से मैंने बढ़ना शुरू किया। एक दिल्लीवासी होने के नाते मैं उत्तर भारतीय संस्कृति को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। जब आप एक कहानी पेश करें तो उसे सही ढंग से दिखाना जरूरी है, ऐसा करने से यह हर कहीं पहुंचती है। यह एक काल्पनिक कहानी है लेकिन फिर भी मेरे लिए यह जिंदगी से जुड़ी हुई है।"

    शुक्रवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म में कंगना और माधवन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। राय कहते हैं, "मैं इस बात को लेकर बहुत सुनिश्चित था कि मनु का किरदार माधवन को निभाना चाहिए और तनु के लिए मुझे किसी ऐसी अभिनेत्री की तलाश थी जो इस तरह की भूमिका करना चाहती हो और उसमें इसके लिए क्षमता हो। कंगना हर चुनौती का सामना कर सकती हैं। उन्होंने इस फिल्म से दुनिया के सामने अपनी बनी-बनाई छवि को तोड़ा है और आगे बढ़ी हैं।"

    English summary
    Film Director of 'Tanu weds manu' says it is his honest effort and as a Delhite, he presented North Indian culture in its own style.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X