twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' से एक बार फिर करन लौटे कॉलेज लाईफ में

    |

    मुंबई। 2003 में 'कुछ कुछ होता है' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निर्दशक करन जौहर 'स्टुडेंट ऑफ दि ईयर' से एक बार फिर से कॉलेज लाईफ में लौट आए हैं। हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मना चुके करन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा की 40 के बाद भी मैंने सोचा की क्यों ना कॉलेज लाईफ को वापस लाया जाए।

    शाहरख और काजोल के साथ 'कुछ कुछ होता है' में स्टुडेंट लाईफ के मजेदार और खट्टे मीठे लम्हैं गुज़ारने के बाद अब एक बार फिर से करन एक बार फिर से तीन नये चेहरों के साथ बॉक्स ऑफिस पर कॉलेज लाईफ उतारने जा रहे हैं। करन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडीया द्वारा अपनी फेवरेट कॉलेज लाईफ बेस्ड फिल्म पूछे जाने पर कहा "जो जीता वही सिंकदर। मुझे लगता है कि सिर्फ यही एक सच्ची हाईस्कूल एक्सपीरियंस फिल्म है। इस फिल्म में सच्चाई है ईमानदारी है और इमोशन हैं"

    शाहरुख खान इस फिल्म के सह निर्माता हैं। उनके इस फिल्म के प्रमोशन में भाग लेने के बारे बताते हुए करन ने कहा "शाहरुख इस फिल्म के प्रमोशन में नज़र नही आएंगे। वो मेरे साइलेंट सहयोगी हैं। उन्होने पूरी फिल्म के दौरान हमारा बहुत सहयोग किया है लेकिने यह फिल्म इन तीनों के बारे में है। इस फिल्म के तीनों एक्टर्स जरुर फिल्म के प्रमोशन में नज़र आएंगे। मैं भी इस फिल्म के प्रमोशन में नज़र नहीं आने वाला था लेकिन तीनों एक्टर्स ने मुझे कहा कि प्रमोशन में आओ लेकिन ब्लैक सूट मत पहनना। तो मैं ब्लैक ब्लेजर पहन कर आ गया"

    'स्टुडेंट ऑफ दि ईयर' के ये तीनो नये चेहरे क्या 'कुछ कुछ होता है' के राहुल, अंजली और टीना का जादू दोबारा ला पाएंगे ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इसके बावजूद करन अगर तीन फ्रेश चेहरों को एक फ्रेश कहानी के साथ ला रहे हैं तो कुछ खास तो जरुर होगा। खैर करन को हमारा ऑल दि बेस्ट आशा है कि कुछ कुछ होता जितनी भले ना सही पर एक सफल फिल्म की तरह स्टुडेंट ऑफ दि ईयर बॉक्स ऑफिस पर जमी रहे।

    English summary
    
 Student of the year will be the youngest film of Karan Johar. From this movie he is again entering into college life.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X