twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    INTERVIEW: मेरे पीछे कोई बड़ा नाम नहीं है, मुझे कौन लांच करता- 'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी

    |

    जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय से जितनी तारीफ और लोकप्रियता मुराद यानि की रणवीर सिंह ने बटोरी है। उतना ही पॉपुलर रहा है किरदार MC Sher. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक MC Sher छा चुका है। सभी ने एक परफेक्ट दोस्त की परिभाषा शेर में ढूंढ़ ली। और एक तरह से ये फिल्म की, उसके किरदारों की और निर्देशक जोया अख्तर की जीत है।

    रणवीर सिंह गली बॉय इंटरव्यूरणवीर सिंह गली बॉय इंटरव्यू

    किरदार की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्मीबीट ने गली बॉय के MC Sher यानि की सिद्धांत चतुर्वेदी से मुलाकात की, जहां उन्होंने गली बॉय की सफलता से लेकर, किरदार की पॉपुलैरिटी और अपने संघर्ष पर खुलकर बातें की।

    Siddhant Chaturvedi

    उत्तर प्रदेश के बलिया में पैदा हुए सिद्धांत 6 साल की उम्र से ही मुंबई में रहते हैं। बॉलीवुड में डेब्यू की बात पर सिद्धांत ने कहा, मुझे शुरुआत से पता था कि कोई मुझे लांच नहीं करने वाला है क्योंकि मेरे पीछे कोई बड़ा नाम नहीं है। इसीलिए मुझे जो भी पाना है, अपनी टैलेंट और मेहनत से ही पाना है। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सब्र, बहुत मेहनत की है।

    यहां पढ़ें इंटरव्यू से कुछ प्रमुख अंश-

    गली बॉय को लोग इतना पसंद कर रहे हैं। खासकर आपके किरदार को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कैसा अनुभव रहा?

    गली बॉय को लोग इतना पसंद कर रहे हैं। खासकर आपके किरदार को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कैसा अनुभव रहा?

    बहुत ही अच्छा। ये मेरे लिए ख्वाब सच होने जैसा है। मुझे इतनी क्लासिक फ़िल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला, मैं अभिभूत हूं। खासकर मेरे किरदार (MC Sher) को इतना प्यार मिल रहा है। बस और क्या चाहिए।

    MC Sher का किरदार किस तरह आपके पास आया?

    MC Sher का किरदार किस तरह आपके पास आया?

    दरअसल यह मेरे लिए 'लक बाई चांस' जैसा मौका था। गल्ली बॉय की कास्टिंग में मैं सबसे अंत में जुड़ा था। शायद शूटिंग से कुछ 20 दिनों पहले। ज़ोया अख्तर से मेरी पहली मुलाकात 'Inside Edge' की सक्सेस पार्टी में हुई थी। मैं डांस फ्लोर पर गोविंदा के गानों पर डांस कर रहा था। जोया ने मुझे बुला कर पूछा कि तुम कौन हो? मैंने अपना इंट्रोडक्शन दिया। जाहिर है उन्होंने मुझे पहचाना था। खैर मुझे ज़ोया ने बताया कि मैं गल्ली बॉय नाम की ऐसी ऐसी फिल्म बना रही हूं। तुम कल आकर ऑडिशन दे सकते हो?

    उन्होंने मुझे एक रैप तैयार कर के आने को कहा। मैंने रात भर में खुद अपना एक रैप लिखा और अगले दिन जाकर ऑडिशन दिया। ज़ोया ने अगले दिन कॉल करके बताया कि उन्हें ऑडिशन बेहद पसंद आया है। ज़ोया ने कहा, मैं स्क्रिप्ट भेज रही हूं, यदि तुम्हें पसंद आये तो तुम फ़िल्म में फाइनल हो। मुझे कुछ समय के लिए तो इन सब बातों पर विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन ज़ोया बहुत ही प्रोफेशनल हैं और अपने एक्टर्स को बहुत ही कम्फ़र्टेबल कर देती हैं।

    बतौर को-स्टार रणवीर सिंह के साथ काम करना कैसा रहा?

    बतौर को-स्टार रणवीर सिंह के साथ काम करना कैसा रहा?

    रणवीर बहुत ही कूल हैं। वह मिनटों में घुलमिल जाते हैं। वह जितने शानदार एक्टर हैं, उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं। जब ज़ोया ने उनसे मिलाया तो मैं थोड़ा बंधा हुआ सा था। लेकिन रणवीर ने तुरंत ही मुझे गले लगा लिया और कहा- तू मेरा शेर है। देखा जाए तो ऑफ स्क्रीन वो मेरे MC Sher थे। मेरे किरदार को रणवीर यानि की मुराद के साथ बहुत ही फ्री या दोस्तों की तरह रहना था। मैंने एक सीन के दौरान रणवीर को कहा कि मैं ऐसे हल्के से उनके गाल खिचूंगा, तो रणवीर ने कहा- तुझे इस किरदार के लिए जो करना है कर।

    फिल्म में हर वक्त यह लगता है कि शायद शेर अब मुराद को धोखा देगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है। क्या स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान आपको भी ऐसा लगा था?

    फिल्म में हर वक्त यह लगता है कि शायद शेर अब मुराद को धोखा देगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है। क्या स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान आपको भी ऐसा लगा था?

    Actually हां, जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा था तो मुझे भी लग रहा था कि अब कुछ होगा, अब कुछ होगा। लेकिन अंत में मैं हैरान रह गया। यह क्लासिक था। खैर, जब फ़िल्म ज़ोया अख्तर की हो तो सरप्राइज मिलना ही है।

    क्या शुरुआत से आपको कॉफिडेंस था कि यह किरदार इतना प्रभावी होगा?

    क्या शुरुआत से आपको कॉफिडेंस था कि यह किरदार इतना प्रभावी होगा?

    हां, मैं अपने किरदार को लेकर शुरू से ही कॉंफिडेंट था। मैंने 6 साल तक स्ट्रगल किया था। मुझे पहले भी टीवी और फिल्मों से कुछ ऑफर आये थे, लेकिन मैं हमेशा से choosy रहा हूं। मैं ऐसी कहानी के साथ आना चाहता था, जिस पर मैं खुद विश्वास करूँ। मैं सिर्फ फिल्मों में आने की जल्दी में कोई फ़िल्म नहीं करना चाहता था। MC Sher मुझे परफेक्ट किरदार लगा। इस किरदार के लिए मुझे जो भी करना पड़ा वह दिलचस्प था। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित था। मुझे शुरुआत से पता था कि कोई मुझे लांच नहीं करने वाला है क्योंकि मेरे पीछे कोई बड़ा नाम नहीं है। इसीलिए मुझे जो भी पाना है, अपनी टैलेंट और मेहनत से ही पाना है। MC Sher बनने के लिए मैंने अपना वजन बढ़ाया था। साथ ही भाषा पर काम किया था। मैंन इस दौराने कई रैप लिखा। सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं, मैं मानसिक रूप से भी किरदार में घुस जाना चाहता था।

    इंटरटेनमेंट की दुनिया में आने से पहले आपका कैसा सफर रहा है?

    इंटरटेनमेंट की दुनिया में आने से पहले आपका कैसा सफर रहा है?

    मैं बलिया (उत्तर प्रदेश) से हूं। लेकिन मेरा पूरा सालों से यहाँ मुम्बई में ही रहा है। शुरुआत के 5, 6 साल मैं बलिया में रहा हूं। आज भी मैं फर्राटे से भोजपुरी बोल लेता हूँ (हंसते हुए)। खैर, मैं CA पढ़ रहा था, जब मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री ली। CA के साथ साथ मैं थिएटर भी करता था। मैंने Taikondo, डांस, कराटे, जिमनास्टिक, गिटार सब सीखा है। मैं खुद को तैयार कर रहा था। मुझे पता नहीं था कि मुझे किसके लिए तैयार होना है, लेकिन बस मैं तैयार हो रहा था। शायद मैं खुद से ये बोल रहा था कि अपना टाइम आएगा।

    Inside Edge से भले मैं ज़्यादा पॉपुलर ना हुआ हूं, लेकिन मैं चाहता था, मेरे काम को थोड़ी इज़्ज़त मिले। तो वो मुझे मिला। अब आगे भी मैं अपने काम को लेकर काफी सेक्वक्टिव ही रहने वाला हूं। फिलहाल मैंने Inside Edge 2 की शूटिंग पूरी कर ली है।

    English summary
    In an interview with Filmibeat, Gully Boy star MC Sher aka Siddhant Chaturvedi says, I always knew that nobody was going to launch me because I had no name behind me.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X