twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive Interview: मेरे लिए हिंदी-मराठी नहीं, यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री है- वैभव तत्ववादी

    |

    'बाजीराव मस्तानी', 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के साथ 'मणिकर्णिका' में अपने अभिनय से वाहवाही बटोर चुके हैं वैभव तत्ववादी। मराठी सिनेमा के सुपरहिट एक्टरों के बीच वैभव तत्ववादी का नाम लोकप्रिय हैं। हिंदी हो या मराठी वैभव ने कभी खुद को किसी भाषा में बांध कर रखने की सोच नहीं अपनाई। हिंदी दर्शकों के बीच उनकी अगली सीरीज 'निर्मल पाठक की घर वापसी' है। सोनी लिव की इस सीरीज में वैभव टाइटल भूमिका निभा रहे हैं। वैभव ने Filmibeat Hindi फिल्मीबीट हिंदी से खास बातचीत में यह बताया कि कैसे वह मराठी में हिट होने के बाद हिंदी दर्शकों के बीच खुद को मजबूती से पेश करने की कवायद लगातार कर रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं।

    Vaibhav tatwawaadi

    - निर्मल पाठक की घर वापसी सीरीज के लिए हामी भरने की वजह और क्या इस सीरीज का मकसद भेदभाव, जाति प्रथा पर खुले तौर पर चर्चा करना है?

    इस फिल्म के लिए हामी भरने की वजह पहले इसकी स्क्रिप्ट रही है। दूसरी बड़ी वजह मेरा किरदार। निर्मल पाठक का किरदार मेरे दिल के करीब है। रहा सवाल भेदभाव और जाति का तो, यह सीरीज किसी जाति प्रथा को लेकर नहीं है। बल्कि एक आदमी के सफर के बारे में है। यह फिल्म पाठक परिवार के बारे में हैं। इस सफर में जो सामाजिक मुद्दे हैं, वेब सीरीज उसके बारे में जिक्र करती है। यह निर्मल पाठक की कहानी है। भेदभाव यह दुनिया के हर कोने में होता है। यह केवल गांव या शहर की बात नहीं है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज या जाति भी ठेस पहुंचाने का नहीं है।

    -साल 2011 में आपने सिनेमा में अपना सफर शुरू किया, किस फिल्म को आप अपने करियर के लिए मील का पत्थर मानते हैं?

    जी हां, साल 2011 में मैंने अपना डेब्यू किया। साल 2022 तक लगातार मैं बेहतरीन फिल्मों के साथ सक्रिय हूं। मेरे ख्याल से हिंदी में मेरे लिए बाजीराव मस्तानी है। मैं हिंदी में नया हूं। मैंने सबसे अधिक मराठी फिल्मों में काम किया है। हिंदी की मेरी सबसे बड़ी फिल्म बाजीराव मस्तानी है। इतने बड़े कैनवास पर मैं पहली बार काम कर रहा था। मैं इस वक्त निर्मल पाठक की घर वापसी को लेकर उत्साहित हूं।

    - तो क्या बाजीराव मस्तानी के बाद हिंदी में मौके ज्यादा मिले हैं, या फिर आप ही चुनिंदा काम करते हैं।

    मैं किसी भी जल्दबाजी में नहीं हूं। जब तक स्क्रिप्ट मेरे मन को नहीं छूता, मैं काम नहीं करता हूं। मैं मराठी में भी काम कर रहा हूं। हिंदी में भी मुझे लाजवाब काम मिल रहा है।मुझे हिंदी और मराठी दोनों में काम मैं विविधता मिल रही है। एक एक्टर के तौर पर यह मुझे और निखारता है। मराठी में मैंने रोमांटिक फिल्म की है। हिंदी में अभी रोमांटिक भूमिका निभाने का अवसर नहीं मिला है।

    -क्या आपकी भी यही सोच शुरू में रही है कि बॅालीवुड में काम करना है, लेकिन हिंदी दर्शकों के बीच आप अभी तक अपने पैर जमाने की कोशिश में हैं?

    मेरे ख्याल से जहां से आपने शुरुआत की है, और कहां आप पहुंचे हैं। उसी पर विचार करना चाहिए। मैं बहुत खुश हूं जो भी मैंने किया है।मुझे और आगे जाना है। मैं काफी समय से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। भाषा मेरे लिए बाधा नहीं है। मेरे लिए ये हिंदी-मराठी नहीं है। मेरे लिए यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री है।मैं बहुत खुश हूं जहां पर भी इस वक्त खड़ा हूं।

    English summary
    Nirmal Pathak ki ghar wapsi web series actor Vaibhav tatwawaadi Exclusive talk about his experience in Bollywood
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X